विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग में व्यस्त हैं और इस बीच खबर आई है कि वह जल्द ही टीवी के लिए एक टॉक शो होस्ट कर सकती हैं.
विद्या ने ट्वीट किया है, 'मैंने दो फिल्मों के लिए हां कहा है लेकिन मुझे नहीं पता मैं उन्हें कब करूंगी क्योंकि मैं इस बीच एक टेलीविजन टॉक शो में काम कर सकती हूं. चैनल इसके कॉन्सेप्ट पर काम कर रहा है, अगर मुझे यह पसंद आया तो मैं करूंगी वर्ना नहीं. अगर नहीं करूंगी तो मैं अपनी डेट्स फिल्मों को दे दूंगी.'
Vidya :There are two films I have said yes to, but I don’t know when I will do them,because I might be working on a talk show for television.
— Team Vidya Balan ;) (@VBholics) June 9, 2015
Vidya: The channel is working on a concept – if I like it, then I’ll do it – if not, I’ll give the dates to the films.
— Team Vidya Balan ;) (@VBholics) June 9, 2015