scorecardresearch
 

XXX की रिलीज के लिए एकता ने चुना खास दिन 3 जुलाई

एकता कपूर की आने वाली फिल्म XXX इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही खबर आई है कि यह फिल्म उसी दिन रिलीज होगी, जिस दिन एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शुरुआत हुई थी.

Advertisement
X
Film 'XXX' poster
Film 'XXX' poster

एकता कपूर की आने वाली फिल्म XXX इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही खबर आई है कि यह फिल्म उसी दिन रिलीज होगी, जिस दिन एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शुरुआत हुई थी.

एकता कपूर के इस सीरियल की शुरुआत 15 साल पहले 3 जुलाई 2000 को हुई थी. इसलिए अब 15 साल बाद उसी तारीख पर एकता कपूर अपनी आगामी फिल्म XXX को भी रिलीज करने जा रही हैं.

एकता ने इस बारे में बात करते हुए कहा, '3 जुलाई एक आइकॉनिक तारीख है, साल 2000 में बालजी टेलीफिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स के ग्रुप के सीईओ समीर नायर ने इसी तारीख को 'क्यों‍कि सांस भी कभी बहू थी' सीरियल को लॉन्च किया था. इसके अलावा 'कौन बनेगा करोड़पति' का लॉन्च भी इसी तारीख को किया गया था. अब इसी ट्रेडिशन को आगे बढ़ाते हुए हम अपनी फिल्म XXX को भी  3 जुलाई को रिलीज करने जा रहे हैं. XXX के डायरेक्टर केन घोष ने यह भी कहा, '3 जुलाई एकता के लिए लकी तारीख है.'

Advertisement
Advertisement