scorecardresearch
 

खुला राज, इस वजह से अर्पिता ने सलमान के बर्थडे पर बेटी आयत को दिया जन्म

सलमान खान के जन्मदिन के साथ उनकी बहन अर्पिता खान की बेटी आयत का भी बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं किस वजह से आयुष शर्मा और अर्पिता खान ने आयत को दुनिया में लाने के लिए सलमान के जन्मदिन का ही दिन चुना?

Advertisement
X
आयुष शर्मा-अर्पिता खान अपने बच्चों के साथ
आयुष शर्मा-अर्पिता खान अपने बच्चों के साथ

27 दिसंबर का दिन अब सलमान खान के लिए पहले से ज्यादा खास होगा. सलमान खान के जन्मदिन के साथ उनकी बहन अर्पिता खान की बेटी आयत का भी बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं किस वजह से आयुष शर्मा और अर्पिता खान ने आयत को दुनिया में लाने के लिए सलमान के बर्थडे का ही दिन चुना?

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में आयुष शर्मा ने इस राज को बेपर्दा किया है. आयुष ने बताया कि उन्होंने और अर्पिता ने जानबूझकर ये फैसला लिया था. वे चाहते थे सलमान के बर्थडे पर दूसरे बच्चे का स्वागत कर वे उन्हें गिफ्ट देंगे. आयुष ने खुलासा किया कि अर्पिता की डिलीवरी डेट दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते के बीच की थी.

View this post on Instagram

Advertisement

Welcome to this beautiful world Ayat. You’ve brought a lot of happiness into our lives. May you touch everyone’s life with a lot of love and joy

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on

आयुष ने कहा- ''जब हमने ये बात सबको बताई तो सलमान भाई एक्साइटेड थे और उन्होंने कहा- 'मुझे एक गिफ्ट दो'. इसलिए, हमने उस खास दिन आयत को इस दुनिया में लाने का फैसला किया. यह एक बहुत अच्छा शगुन है कि भाई के जन्मदिन पर आयत आई. इसके अलावा मैं कई पार्टियां देने से भी बच गया. अर्पिता को आलीशान पार्टियां देने की आदत है. इसलिए मैं सोच रहा था कि अर्पिता का जन्मदिन, अपना, आहिल का और आयत का बर्थडे बैश मनाने के लिए मुझे कितना कमाना पड़ेगा.''

आयत को देखने के बाद कैसा था आहिल का रिएक्शन?

आयुष ने कहा- आहिल ने सोचा था कि न्यूबॉर्न बेबी का साइज उसके जितना होगा और वो उसके साथ खेल पाएगा. वो कह रहा था पापा ये तो बहुत छोटी है गुडिया की तरह. आहिल ओवर प्रोटेक्टिव बड़ा भाई बन चुका है. कोई भी आहिल की मंजूरी के बिना आयत से नहीं मिल पाता. आयुष अभी उसका नाम अच्छे से नहीं ले पाता है वो उसे हयात कहता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement