scorecardresearch
 

इन वजहों से सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के परफेक्ट होस्ट हैं सलमान खान?

वो साल 2010 था और आज साल 2019 है, बिग बॉस और सलमान खान एक ही सिक्के के दो पहलू बन चुके हैं. बताते हैं किन वजहों से सलमान खान बिग बॉस के परफेक्ट होस्ट हैं?

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान ने फिल्मी पर्दे पर अपना सिक्का जमाने के बाद 2008 में टीवी इंडस्ट्री का रुख किया था. उन्होंने गेम शो '10 का दम' सीजन 1 और 2 होस्ट किए. फिर आया साल 2010. इस ऐतिहासिक साल में सलमान खान देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के होस्ट बने. एक ऐसा शो जिसे सलमान से पहले अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी और महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट कर चुके थे.

सभी को लगा था कि एक सीजन होस्ट करने के बाद सलमान की जगह कोई और स्टार बिग बॉस से जुड़ेगा. लेकिन इसे सलमान की दबंग पर्सनैलिटी और उनके तगड़े फैंडम का ही नतीजा कहेंगे को उन्हें बिग बॉस होस्ट करते हुए 10 साल हो गए हैं. वो साल 2010 था और आज साल 2019 है, बिग बॉस और सलमान खान एक ही सिक्के के दो पहलू बन चुके हैं. हर साल सलमान के अगला सीजन होस्ट ना करने की खबरें आती हैं, लेकिन हमेशा की तरह सलमान इन गॉसिप्स को गलत साबित करते हैं.

Advertisement

बताते हैं किन वजहों से सलमान खान बिग बॉस के परफेक्ट होस्ट हैं?

10 सालों का अनुभव

सलमान की होस्टिंग के पहले सीजन और 10वें सीजन में काफी अंतर देखने को मिलता है. आज सलमान का कॉन्फिडेंस कमाल का है. कई बार उन्हें कंटेस्टेंट्स की नेगेटिविटी और बदतमीजियों का भी सामना करना पड़ता है. कंटेस्टेंट्स को डांटना हो, मोटिवेट करना हो या खिंचाई करनी हो, सलमान हर एंगल में फिट बैठते हैं. वे BB हाउस के बिगड़े माहौल और कठिन परिस्थितियों को फिक्स करने में एक्सपर्ट हैं.

बिंदास एटिट्यूड

कई बार सलमान को अपने जजमेंट के लिए ट्रोल भी होना पड़ा है, लेकिन हेटर्स की चिंता किए बिना वे बेफिक्र होकर होस्टिंग करते हैं. कंटेस्टेंट्स उनके खिलाफ बोले या यूजर्स, सलमान इन सबकी परवाह नहीं करते. सलमान का कूल और बिंदास एटिट्यूड, गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर उन्हें बिग बॉस का बेस्ट होस्ट बनाता है.

फ्रेंडली वाइब्स

सलमान खान के बिग बॉस में कई मूड्स दिखे हैं. कंटेस्टेंट्स उनके साथ फ्रेंडली वाइब्स शेयर करते हैं. मौका आने पर वे घरवालों को दबंग बनकर डांटते हैं, चुलबुल पांडे बनकर टांग खींचते हैं, हंसाते हैं, तो कभी बड़े भाई-दोस्त या शुभचिंतक बनकर कंटेस्टेंट्स को सही राह दिखाते हैं. सलमान की शख्सियत ऐसी है कि कंटेस्टेंट्स उनके सामने कंफर्ट महसूस करते हैं.

Advertisement

दबंग पर्सनैलिटी

सलमान खान के बिग बॉस का परफेक्ट होस्ट होने की सबसे बड़ी वजह उनकी दबंग पर्सनैलिटी है. कई बार उन्हें घरवालों की क्लास लगाते देखा गया है. कंटेस्टेंट्स की बदतमीजियों का मुंहतोड़ जवाब देने में सलमान का कोई सानी नहीं है.

Advertisement
Advertisement