scorecardresearch
 

साइना चाहती हैं दीपिका पादुकोण करें उनकी बायोपिक

जानी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल चाहती हैं कि उनके जीवन पर बनने वाली आगामी फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उनका किरदार निभाएं.

Advertisement
X

साइना नेहवाल ने दीपिका को बैडमिंटन की अच्छी खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वह इस भूमिका के लिए उपयुक्त हैं और इस किरदार के साथ वह पूरा न्याय कर कती हैं.

साइना ने एक अवॉर्ड समारोह में कहा कि दीपिका  के पिता बैडमिंटन के खिलाड़ी रहे हैं और मैंने उन्हें बैडमिंटन खेलते देखा है. वह बहुत अच्छा खेला करती थीं वह इस किरदार के साथ न्याय कर सकती हैं और मैं वास्तव में चाहती हूं कि वह यह किरदार निभाएं. इस अवॉर्ड समारोह में मौजूद दीपिका ने भी कहा कि वह स्क्रीन पर साइना के किरदार को निभाना पसंद करेंगी. दीपिका ने कहा, 'हम कई बार साथ खेले हैं और वह हमेशा ही मुझसे बेहतर थीं. मुझे लगता है कि हमने अच्छा समय साथ बिताया है.

फिल्मेकर अमोल गुप्ते साइना के जीवन पर आधारित एक फिल्म बना रहे हैं.

Advertisement

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement