इरफान खान अपनी नेचुरल एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. उन्हें बोलती आंखों वाला सुपरस्टार भी कहा जाता था. आज वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन इरफान खान अपनी फिल्मों के माध्यम से हमेशा लोगों के बीच अमर रहेंगे. एक्टिंग में इरफान को टक्कर देना मुश्किल था. ये बात नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार कपिल शर्मा शो में कही भी थी.
इरफान खान को श्रद्धांजलि देते हुए कपिल शर्मा शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं- तभी तो मैं कहता हूं स्वर्ग में भगवान और एक्टिंग की दुनिया में इरफान. सिद्धू की ये बात सुनकर कपिल शर्मा शो में मौजूद ऑडियंस तालियां बजाने लगती है. इरफान खान भी सिद्धू की ये बात सुन उनका शुक्रिया अदा करते हैं. बता दें, इरफान खान के यूं अचानक दुनिया को अलविदा कहने से सिने जगत में माहौल गमगीन है.
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम
अलविदा इरफान: अमिताभ बच्चन, केजरीवाल और कुमार विश्वास ने दी श्रद्धांजलि
Heroes Get Remembered, But Legends Never Die.#IrrfanKhan, you will forever be remembered for your craft and the legacy you leave behind.
Gone too soon💔 pic.twitter.com/eobjXCsqzM
— Siddharth Setia (@ethicalsid) April 29, 2020
तमाम सेलेब्स इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. इरफान खान ने कम समय में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया था. करियर में उन्होंने कई सारे रोल्स किए और हर किरदार को बखूबी निभाया.
इरफान की याद में रोया बॉलीवुड: 'अभी तो टाइम आया था तेरा भाई, इतिहास लिखा जाता'
'शांत जैसे रेगिस्तान', हॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं की थी इरफान की तारीफ
कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया
कौन सी थी इरफान खान की आखिरी फिल्म?
इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम है. इस फिल्म में लोगों ने इरफान खान की अदाकारी को हमेशा की तरह पसंद किया. इरफान खान के साथ मूवी में करीना कपूर, डिंपल कपाडिया, राधिका मदान और दीपक डोबरियाल अहम रोल में थे. इरफान खान की ये फिल्म उनकी आखिरी मूवी होगी इसकी कल्पना उनके फैंस ने कभी नहीं की होगी. लॉकडाउन की वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. बाद में इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया.