अपनी एक्टिंग से सभी का मनोरंजन करने वाले एक्टर इरफान खान का निधन हो गया है. इरफान खान आखिरी बार फिल्मअंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे. फिल्म में वो एक हलवाई बने थे, जो अपनी बेटी के सपने पूरे करने के लिए किसी भी हद तक गुजर सकता है. कुछ समय पहले ही फिल्म डिजनी+हॉटस्टार पर आई.
इरफान ने अंग्रेजी मीडियम की टीम के साथ की वीडियो कॉल
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म के आने से पहले इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम की टीम के साथ वीडियो चैट की थी. उन्होंने वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर 8 अप्रैल को शेयर किया था. इस स्क्रीनशॉट में राधिका मदान, रणवीर शौरी, कीकू शारदा, पकंज त्रिपाठी और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे नजर आए. लेकिन इस वीडियो कॉल में इरफान खान का सिर्फ नाम शो हो रहा था. उनकी फोटो स्क्रीनशॉट में नहीं दिख रही थी.
Catching up with the #AngreziMedium family right before the #AngreziMediumPremiere was absolutely fun!
Watch the film on @DisneyplusHSVIP now - https://t.co/z23Vlobb77#KareenaKapoorKhan @radhikamadan01 #DeepakDobriyal #DineshVijan #HomiAdajania #DimpleKapadia @RanvirShorey pic.twitter.com/yCdZQvwhTY
— Irrfan (@irrfank) April 8, 2020
बोलती आंखों वाला वो सुपरस्टार जिसने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी मचाई धूम
जब इरफान की हाईट बनी मुसीबत, पहली फिल्म के सीन्स पर चल गई थी कैंची
बता दें कि इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे और मंगलवार को ही उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल के बयान के मुताबिक, इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें Colon infection हुआ था. फिल्म डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की जानकारी सबसे पहले दी, उसके बाद अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया.
इरफान खान के निधन के बाद अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल समेत बॉलीवुड के दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत अन्य नेताओं ने भी उन्हें नमन किया.
फिल्म अंग्रेजी मीडियम की बात करें तो बता दें कि राधिका मदान फिल्म में उनकी बेटी के रोल में थीं. वहीं करीना कपूर एक पुलिस अफसर के किरदार में थीं. फिल्म को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया था.
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम
इरफान ने नाम में जोड़ा था एक्स्ट्रा R, क्या था न्यूमेरोलॉजी कनेक्शन?
मौत से 21 दिन पहले इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम टीम संग वीडियो चैट
कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया
'शांत जैसे रेगिस्तान', हॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं की थी इरफान की तारीफ
जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द
बोलती आंखों वाला वो सुपरस्टार जिसने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी मचाई धूम
जब इरफान की हाईट बनी मुसीबत, पहली फिल्म के सीन्स पर चल गई थी कैंची
इरफान की याद में रोया बॉलीवुड: 'अभी तो टाइम आया था भाई, इतिहास लिखा जाता'