बॉलीवुड के 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान के स्टाइल को भले ही उनके तमाम फैन्स कॉपी करते हों, लेकिन शाहरुख के छोटे बेटे अबराम अपने पापा को कॉपी करना शुरू कर दिया है.
अबराम अभी 3 साल के भी पूरे नहीं हुए हैं और अभी से अपने डैड के सिग्नेचर स्टेप्स कॉपी करना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार हाल ही में अबराम एक स्टूडियो में शाहरुख के साथ नजर आए और वहां उन्होंने कुछ ऐसा कर डाला जिससे स्टूडियो में मौजूद लोग आश्चर्य से अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक जब शाहरुख ने अबराम से अपने सिक्स-पैक एब्स दिखाने को कहा, तो अबराम ने तुरंत अपनी शर्ट उठाई और बोले, 'मैं नंगू हो गया'. अबराम के मुंह से यह बात सुनते ही स्टूडियो में मौजूद तमाम लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई.
यही नहीं, बाद में जब शाहरुख ने अपनी फिल्म 'दिलवाले' का 'गेरुआ' गान गुनगुनाना शुरू किया, तो छोटे अबराम ने इस गाने पर अपने डैड के सिग्नेचर स्टेप्स करना शुरू कर दिया. अबराम की इस हरकत से सभी आश्चर्यचकित रह गए.