बिग बॉस 12 श्रीसंत के नाम रहा. उन्होंने अपने एग्रेसिव नेचर से शो को चर्चा में बनाए रखा. सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस का भारी सपोर्ट मिला. फिर भी वे विजेता बनने से चूक गए. ट्रॉफी ना जीतने की निराशा भी क्रिकेटर ने खुलकर जाहिर की. श्रीसंत की बिग बॉस जर्नी में उनकी पत्नी भुवनेश्वरी ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं. एक इंटरव्यू में भुवनेश्वरी से बिग बॉस का हिस्सा बनने के बारे में सवाल किया गया. जानें उन्होंने क्या कहा.
भुवनेश्वरी ने शो का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया. श्रीसंत की पत्नी ने कहा- नहीं मैं शो में नहीं आना चाहूंगी. मेरे बच्चे छोटे हैं. मैं इन्हें छोड़कर साढ़े 3 महीने के लिए नहीं जा सकती. बता दें, भुवनेश्वरी ने बिग बॉस हाउस के बाहर श्रीसंत के लिए जबरदस्त कैंपेन की थी. उन्होंने डटकर श्रीसंत हेटर्स का सामना किया. भुवनेश्वरी ने फैमिली वीक के दौरान बिग बॉस हाउस में जाकर सुरभि की जबरदस्त क्लास लगाई थी.
View this post on Instagram
#love #wife #time #hope #family #world #love u my wife for life...muaahhhh❣️❤️😘😘😘😘😘
शो से निकलने के बाद श्रीसंत ने बिग बॉस के अपने शानदार सफर का पूरा क्रेडिट पत्नी को दिया है. उनका मानना है कि उनके रनर अप बनने में उनकी पत्नी का सबसे ज्यादा योगदान है. बिग बॉस के बाद श्रीसंत इंटरव्यू देने में बिजी हैं. मीडिया में वे ही छाए हुए हैं. श्रीसंत के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. 9 जनवरी को क्रिकेटर की पहली डिजिटल मूवी कैबरे रिलीज हुई है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पूजा भट्ट ने इसे प्रोड्यूस किया है. लीड रोल में एक्ट्रेस रिचा चड्ढा है. श्रीसंत के चेट्टा करेक्टर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसके अलावा वे खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे हैं. अभी तक श्रीसंत ने 2 शानदार स्टंट परफॉर्म किए हैं. होस्ट रोहित शेट्टी पहले ही क्रिकेटर की खतरों के खिलाड़ी की जर्नी को सराह चुके हैं.