'ये रिश्ता क्या कहलाता' शो के फैन्स के लिए जश्न मनाने का वक्त आ गया है. उनकी फेवरेट जोड़ी कार्तिक और नायरा आखिरकार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. लंबे समय से चल रहे इस शो के दुखभरे ट्रैक से अब दर्शकों को छुटकारा मिलेने वाला है क्योंकि कार्तिक बड़े ही फिल्मी अंदाज में नायरा को अपनी दुल्हन बनाने जा रहा है.

शो के पुराने चल रहे प्लॉट में देखनें को मिला था कि कार्तिक की दुल्हन बनी नायरा ने इस शादी को करने से इंकार कर दिया था. दरअसल इसके पीछे वजह थी नायरा के ब्रेन में ब्लड क्लॉट की समस्या. ब्रेन में क्लॉट की वजह से डॉक्टर्स के मुताबिक, कुछ समय बाद नायरा अपनी यादाश्त खो सकती थी. इसलिए नायरा नहीं चाहती थी कि कार्तिक को इसका पता चले. और वह कार्तिक से शादी रचाकर उनकी जिंदगी खराब नहीं करना चाहती थीं. लेकिन कार्तिक की मां को ये बात पता थी इसलिए उसने कार्तिक की आशी से झूठी शादी करवाने का प्लान बनाया ताकि नायरा को अपनी गलती का एहसास हो.
कार्तिक की मां ने जैसा सोचा था वैसे ही होता है नायरा कार्तिक-आशी की शादी के दौरान में ही कार्तिक के लिए अपना प्यार कबूल लेती है. और एक बार फिर कार्तिक-नायरा एक दूसरे को अपनाने के लिए तैयार हो जाते हैं.
आने वाले इस खास एपिसोड का प्रोमो वायरल हो रहा है. इस प्रोमों में कार्तिक हॉस्पिटल में सर्जरी के लिए जा रही नायरा की मांग में सिंदूर भरते हुए दिखाई दे रहे हैं. सर्जरी के बाद नायरा की व्हील चेयर पर शादी के मंडप में एंट्री दिखाई गई है. जैसे ही नायरा कार्तिक को देखकर उठती हैं वह लड़खड़ाने लगती हैं. लेकिन तभी कार्तिक उन्हें संभाल लेते हैं और गोद में ही उठाकर सात फेरे लेने लगते है.
देखें वीडियो:
At a time when least expected, #Kaira take the biggest step to be together and we couldn’t be happier!
Be a part of their special day on #YehRishtaKyaKehlataHai, Mon-Fri at 9:30pm@momo_mohsin @shivangijoshi10 pic.twitter.com/KOKew1Wkl1
— StarPlus (@StarPlus) September 29, 2018



