scorecardresearch
 

जवान को बूढ़ा बना देने वाली चुड़ैल

चुड़ैल एक ऐसा शब्द है जो भारतीय जनजीवन में गहरे तक बसा है और बच्चों को डराने के लिए एक पॉपुलर हथकंडा भी है. गांव-देहात के इलाकों में तो इसकी लोकप्रियता के क्या कहने.

Advertisement
X

चुड़ैल एक ऐसा शब्द है जो भारतीय जनजीवन में गहरे तक बसा है और बच्चों को डराने के लिए एक पॉपुलर हथकंडा भी है. गांव-देहात के इलाकों में तो इसकी लोकप्रियता के क्या कहने. हर किसी के इससे जुड़े किस्से हैं. मजेदार यह कि अगर इस शब्द का जिक्र छिड़ जाए तो फिर लोगों के इसके फेर में फंसने में कम समय ही लगता है.

अब इतना पॉपुलर शब्द बॉलीवुड से कैसे अछूता रह सकता है. जल्द ही रिलीज होने जा रही एक फिल्म जिसका शीर्षक ही 'चुड़ैल स्टोरी' है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म को सुर्या लक्कोजू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एक खूबसूरत चुड़ैल है जो लोगों को अपने जाल में फंसाती है.

अपने हुस्न के जाल में लोगों को फांसने के बाद चुड़ैल उनकी जवानी चूस लेती है और उन्हें मौत के घाट उतार देती है. फिल्म की स्टोरीलाइऩ काफी मजेदार है. फिल्म में प्रीति सोनी, अमाल सहरावत और आकाश राठौड़ जैसे नए कलाकार हैं. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम खत्म हो गया है और जल्द ही इसकी रिलीज की तारीख घोषित की जाएगी.

Advertisement

देखें फिल्म 'चुड़ैल स्टोरी' का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement