scorecardresearch
 

श्रेयस तलपड़े के जन्‍मदिन पर देखें उनकी आने वाली फिल्‍म 'बाजी' का ट्रेलर

साउथ इंडियन फिल्‍मों के साथ-साथ बॉलीवुड में नाम कमाने वाले एक्‍टेर श्रेयस तलपड़े का आज जन्‍मदिन है.

Advertisement
X
Shreyas Talpade in Film Baji
Shreyas Talpade in Film Baji

साउथ इंडियन फिल्‍मों के साथ-साथ बॉलीवुड में नाम कमाने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े का आज जन्‍मदिन है. मुंबई के रहने वाले श्रेयस 'इकबाल', 'डोर', 'ओम शांमि ओम' जैसी कई बेहतरीन फिल्‍मों में नजर आए. फिल्‍म 'डोर' और 'इकबाल' के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड जीत चुके श्रेयस जल्‍द मराठी फिल्‍म 'बाजी' में नजर आएंगे. यह फिल्‍म एक एक्‍शन सुपरहीरो की कहानी पर बेस्‍ड है जो मसीहा बनकर आम आदमी की तकलीफों को दूर करता है. उनके जन्‍मदिन पर आइए देखते हैं 6 फरवरी 2015 को रिलीज होने जा रही उनकी मराठी फिल्‍म 'बाजी' का ट्रेलर:

मराठी फिल्‍म 'बाजी' का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement