scorecardresearch
 

'पोश्टर बॉईज' को हिंदी में भी बनाएंगे श्रेयस तलपड़े

मराठी फिल्म 'पोश्टर बॉईज' को मिली कामयाबी के बाद इसके निर्माता श्रेयस तलपड़े इसे हिंदी में भी बनाने की योजना बना रहे हैं. हिंदी भाषा में इस फिल्म को बनाने की योजना के बारे में श्रेयस ने एक बयान में कहा, 'मीडिया और बॉलीवुड के कई दोस्तों ने मुझे इस फिल्म को हिंदी में भी बनाने का आग्रह किया है

Advertisement
X
श्रेयस तलपड़े
श्रेयस तलपड़े

मराठी फिल्म 'पोश्टर बॉईज' को मिली कामयाबी के बाद इसके निर्माता श्रेयस तलपड़े इसे हिंदी में भी बनाने की योजना बना रहे हैं.

हिंदी भाषा में इस फिल्म को बनाने की योजना के बारे में श्रेयस ने एक बयान में कहा, 'मीडिया और बॉलीवुड के कई दोस्तों ने मुझे इस फिल्म को हिंदी में भी बनाने का आग्रह किया है, ताकि देश भर के लोग इस फिल्म का लुत्फ उठा सकें. मैं इसे हिंदी में भी बनाने की सोच रहा हूं. देखते हैं क्या होता है.' महाराष्ट्र में 167 पर्दे पर एक अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म द्वारा छह दिनों में 1.6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की खबर है.

समीर पाटिल द्वारा निर्देशित और एफ्लूएंस मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म की सफलता से श्रेयस बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, 'हमारा ध्यान एक असली, ईमानदार और साफ-सुथरा पारिवारिक मनोरंजक फिल्म बनाने का था, जिससे लोग जुड़ाव महसूस कर सकें. हमें खुशी है कि हम इसमें कामयाब हुए हैं.'

Advertisement

फिल्म की कहानी तीन आम लोगों की है, जो अपनी तस्वीर नसबंदी को बढ़ावा देने वाले एक पोस्टर में पाते हैं. बस यहीं से उनका जीवन मोड़ लेता है.

Advertisement
Advertisement