टेक्नोलॉजी और कहानी के मामले में तेजी से नए मुकाम हासिल करता बॉलीवुड अब एक नया करिश्मा करने जा रहा है. देश की पहली अंडरवाटर 3डी फिल्म वार्निंग जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस 3डी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.
फिल्म का डायरेक्शन गुरमीत सिंह ने किया है. फिल्म में वरुण शर्मा, मंजरी फडनी, सुमित सूरी, मधुरिमा टुली, संतोष बारमोला, जतिन गुलाटी और सुजाना रॉड्ररिग्स लीड रोल में हैं. बेशक फिल्म का स्टारकास्ट नई है लेकिन फिल्म का कहानी काफी अलग है.
फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. यह फिल्म पांच दोस्तों की कहानी है जो पांच साल के बाद मिलते हैं और फिजी जाते हैं. वे दोस्त की याट पर जाते हैं और फिर शुरू होती है रोमांचक कहानी. फिल्म का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया. फिल्म 27 सितंबर को रिलीज हो रही है. यानी अंडरवाटर धमाल के लिए रहें तैयार.