अपनी आने वाली फिल्म बेशरम में रणबीर कपूर एक-एक करके अपने अलग-अलग टैलेंट को सबके सामने ला रहे हैं. रणबीर की ऐक्टिंग से तो सभी परिचित हैं लेकिन फिल्म बेशरम में उन्होंने पहले गायकी में हाथ आजमाया और उसके बाद उन्होंने एक गाने को भी कोरियोग्राफ किया है.
बेशरम के गानों का डांस रेमो ने कोरियोग्राफ किया है. फिल्म का टाइटल गीत कोरियोग्राफ करते वक्त रणबीर ने यह सुझाव दिया कि डायरेक्टर अभिनव कश्यप और कोरियोग्राफर रेमो को भी उस गाने का हिस्सा होना चाहिए. गाने के उस हिस्से में जहां अभिनव और रेमो हैं उस हिस्से को रणबीर ने खुद कोरियोग्राफ किया है. रणबीर के हिसाब से गाने में उन दोनों की मौजूदगी से गाना और भी मजेदार और रंगीन हो जाएगा. इसलिए फिल्म के टाइटल गीत में अब रणबीर के साथ साथ अभिनव और रेमो भी डांस करते नजर आएंगे.
ये जवानी है दीवानी के बदतमीज दिल के बाद रणबीर और रेमो का जादू एक बार फिर से चलने वाला है. बेशरम फिल्म 2 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में पहली बार ऋषि कपूर, नीतू कपूर और रणबीर कपूर एक साथ दिखेंगे.