ठीक 7 दिन पहले 2 अक्टूबर को टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर पहली बार सिनेमाघरों में चली थी. रिलीज के मात्र एक हफ्ते में ही इस एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की बनाई 'वॉर' ने अपने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे. अब ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री पा चुकी है.
फिल्म वॉर ने अपनी रिलीज के 7वें दिन यानी मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 27.75 करोड़ रुपये की कमाई. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 216.65 करोड़ रुपये हो गई है.
टिकट खिड़की पर सफलता पाने वाली ये फिल्म हफ्ते भर ही ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है. फिल्म वॉर हर दिन एक नया बेंचमार्क सेट कर रही है. ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में तो एंट्री ले ही चुकी है, साथ ही इसने अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के लाइफटाइम बिजनेस को भी पीछा छोड़ दिया है.
#War [#Hindi] Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr, Sat 27.60 cr, Sun 36.10 cr, Mon 20.60 cr, Tue 27.75 cr. Total: ₹ 208.05 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 216.65 cr. #India biz... This one’s a MONSTROUS HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2019
#War benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 1
₹ 100 cr: Day 3
₹ 125 cr: Day 4
₹ 150 cr: Day 5
₹ 175 cr: Day 6
₹ 200 cr: Day 7#India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2019
Top 5 *highest grossing* #Hindi films - 2019 releases...
1. #KabirSingh
2. #Uri
3. #War [still running]
4. #Bharat
5. #MissionMangal#India biz.
Note: As on 9 Oct 2019.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2019
इतना ही नहीं फिल्म वॉर ने 2019 की हिट फिल्मों कबीर सिंह, भारत और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को भी हफ्तेभर में 200 करोड़ के मार्क को क्रॉस करके पीछे छोड़ दिया है. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने 13 दिन और सलमान की भारत ने 14 दिनों में 200 करोड़ के आकंड़े को पार किया था.
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म वॉर ने दर्शकों का ध्यान जबरदस्त तरीके से अपनी ओर खींचा है. इस फिल्म के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. क्रिटिक्स, फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स जमकर इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, जिसका फायदा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है.