बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के जबरदस्त एक्शन से लैस फिल्म वॉर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाए जाने को लेकर बातचीत शुरू हो गई है. तो क्या वाकई वॉर के मेकर्स इस दमदार एक्शन थ्रिलर मूवी का दूसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं? आइए जानते हैं.
खबर ये है कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म का सीक्वल बना सकते हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ ने कहा, "पब्लिक के जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद हमारे दिमाग में इस फिल्म को एक फ्रेंचाइजी बनाने का विचार आया था. ऐसा लगता है कि जनता की डिमांड हमारी सप्लाई से कहीं ज्यादा थी. चीजें इसी तरह होनी भी चाहिए. हम सब जल्द ही साथ बैठकर इस पर फैसला लेंगे."
कितना है फिल्म का बजट?
बता दें कि फिल्म की कहानी सिद्धार्थ आनंद और आदित्य चोपड़ा ने मिलकर लिखी है. ऋतिक-टाइगर का जबरदस्त एक्शन, थिरकने को मजबूर कर देने वाला संगीत और उतार-चढ़ाव वाली कहानी दर्शकों को पसंद आई है. तकरीबन 200 करोड़ रुपये में बनीं इस फिल्म में कमाल के कार और बाइक चेजिंग सीन दिखाए गए हैं. फिल्म में पहली बार टाइगर और ऋतिक एक साथ नजर आए हैं.
Box Office: तीन दिन में 100 करोड़ के पार ऋतिक-टाइगर की वॉर, इतनी हुई कमाई
बात करें फिल्म के संगीत की तो इसमें सिर्फ 2 ही गाने हैं जिनमें से एक में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन ने एक साथ डांस किया और दूसरे गाने में ऋतिक रोशन और वाणी कपूर एक साथ हैं. यूं तो अपने अपीयरेंस और एनर्जी के लिए दोनों ही एक्टर्स ने अच्छा काम किया है लेकिन एक्टिंग के मामले में जहां ऋतिक रोशन बाजी मारते नजर आए वहीं एनर्जी और स्टंट टाइमिंग में टाइगर भारी पड़े.