ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की. मजह पांच दिन में वॉर ने 166.25 करोड़ की कमाई कर ली. सोमवार को भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, मूवी ने सोमवार को 20.60 करोड़ कमाए. इस इस लिहाज से फिल्म का टोटल कलेक्शन 180.30 करोड़ हो गया है. तमिल और तेलुगू के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने टोटल 187.75 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के जल्द ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने जा रही. बता दें कि कबीर सिंह ने 13 दिन, भारत ने 14, उरी ने 28 और मिशन मंगल ने 29 दिनों में 200 करोड़ कमाए थे. खैर, जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है, लगता है मूवी आसानी से 300 करोड़ कमा लेगी.
#War continues to rule... Springs a biggg surprise on Mon - not fourth, but *sixth day* in this case... Mon biz is at par with Fri biz [despite *lower ticket rates* on Mon], which is truly sensational... Will cross ₹ 200 cr mark today [#Dussehra; Tue].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 8, 2019
#War [#Hindi] Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr, Sat 27.60 cr, Sun 36.10 cr, Mon 20.60 cr. Total: ₹ 180.30 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 187.75 cr. #India biz.
⭐️ Will cross *lifetime biz* of #MissionMangal today [Tue; Day 7].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 8, 2019
Days taken to reach ₹ 200 cr... 2019 releases...
⭐️ #War: Will cross on Day 7
⭐️ #KabirSingh: Day 13
⭐️ #Bharat: Day 14
⭐️ #Uri: Day 28
⭐️ #MissionMangal: Day 29#India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 8, 2019
तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को 51.60 करोड़, गुरुवार को 23.10 करोड़, शनिवार को 27.60 करोड़ और रविवार को 36.20 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं तमिल और तेलुगू में फिल्म ने बुधवार को 1.75 करोड़, गुरुवार को 1.25 करोड़, शुक्रवार को 1.15 करोड़, शनिवार को 1.10 करोड़ और रविवार को 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया.
पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
बता दें कि पावरफुल एक्शन से भरपूर वॉर ने पहले हिंदी रीजन में 51.60 करोड़ और तमिल-तेलुगू में मिलाकर 1.75 करोड़ कमाए हैं. फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 53.35 करोड़ है. इसी हिसाब से वॉर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है.