कमल हासन ने घोषणा की है कि वे अपनी फिल्म विश्वरूपम-2 गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी, 2018 को रिलीज करेंगे. उन्होंने फिल्म के सेट की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वे वर्दी में अपनी पूरी फौज के साथ नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म की रिलीज डेट आने से अक्षय कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, उनकी फिल्म पैडमैन भी 26 जनवरी को रिलीज हो रही है. इससे पहले अक्षय की फिल्म उनकी ही दूसरी फिल्म 2.0 से टकरा रही थी, लेकिन 2.0 की रिलीज आगे बढ़ने से अक्षय राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन अब कमल हासन ने विश्वरूपम की घोषणा कर फिर राह मुश्किल कर दी.
बॉलीवुडलाइफ के अनुसार कमल ने विश्वरुपम 2 की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है. बाकी शूट को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. कमल हासन ने अपने सभी कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद फिल्म का काम खत्म किया.Shooting for Vishwaroopam 2 and Hindi Vishwaroop 2. Last stint. Exciting. OTA CHENNAI makes the nation & me proud. The only Academy that trains Lady officers in India. I Salute the ladies and especially my most favourite lady ..India. Maa tuje Salaam. pic.twitter.com/Ym8wFagQdJ
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) November 30, 2017
CM पलानीसामी पर हमलावर हुए कमल हासन, पूछा- अब तक क्यों नहीं दिया इस्तीफा?
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के ट्विटर पर लिखा है कि कमल हासन ने हाल ही में चेन्नई में विश्वरुपम 2 की शूटिंग पूरी की. फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज होगी. दिसंबर में ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर ये दोनों ही फिल्में नहीं, बल्कि मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर अय्यारी भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म का सीधा असर अक्षय की फिल्म पर हो सकता है.
कमल हासन ने दी फिल्म छोड़ने की धमकी, कहा- GST कर देगा इंडस्ट्री को बरबाद
हाल ही में कमल हासन हिंदू आतंकवाद पर दिए गए अपने बयान की वजह से विवादों में अाए थे. दरअसल एक पत्रिका में उन्होंने लिखा था- कोई नहीं कह सकता कि हिंदू आतंकवाद का वजूद नहीं है. लोगों की 'सत्यमेव जयते' में आस्था खत्म हो चुकी है. दक्षिणपंथी अब हिंसात्मक हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वाले हिंसा में शामिल हैं और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है. उनके इस बयान को बीजेपी ने अपनी फिल्म विश्वरुपम-2 को प्रमोट करने का तरीका बताया है.