कमल हासन हिंदू आतंकवाद वाले बयान पर पूरी तरह से घिर गए हैं. बीजेपी नेता तमिलसाई सुंदरराजन ने उनके इस बयान को उनकी आने वाली फिल्म 'विश्वरुपम 2' को प्रमोट करने का तरीका बताया है.
कमल हासन के विवादित बयान देने के तीन दिन बाद सुंदरराजन ने कहा- राजनीतिक लाभ के लिए कमल यूनिवर्सल हीरो से बकवास करने वाले हीरो बनते जा रहे हैं, लेकिन जब उन्हें राजनीति की सच्चाई पता चलेगी तब वो पैनिक हीरो बन जाएंगे.
Bigg Boss कंटेस्टेंट ने साधा कमल हासन पर निशाना, कहा-मैं हिन्दू, पर आतंकी नहीं
क्या है मामला:
तमिल साप्ताहिक पत्रिका 'आनंदा विकटन' में कमल हासन ने लिखा था कि दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वालों ने अब मसल पावर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. कोई नहीं कह सकता कि हिंदू आतंकवाद का वजूद नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वाले हिंसा में शामिल हैं और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है.
विरोधियों से निपटने के लिए वे शास्त्रार्थ का सहारा लेते थे लेकिन अब वे अपनी बात मनवाने के लिए बल प्रयोग करते हैं. अभिनेता ने यह भी लिखा है कि दक्षिणपंथी अब हिंसात्मक हो गए हैं.
कमल हासन बोले-जेलों में जगह नहीं है, इसलिए वे गोली से खत्म करना चाहते हैं
बिग बॉस तमिल की कंटेस्टेंट ने भी किया विरोध:
बिग बॉस के तमिल वर्जन की प्रतियोगी रहीं गायत्री रघुराम ने अपने होस्ट कमल हासन पर निशाना साधा है. उन्होंने टि्वटर पर उनके बयान का विरोध किया है. कोरियोग्राफर रघुराम की बेटी और फिल्म एक्ट्रेस गायत्री रघुराम ने कहा है, 'मैं आहत हूं, मैं हिन्दू हूं, लेकिन आतंकी नहीं हूं. ये वह है, जो लोग कहते हैं, जब आप अपने लोगों के भरोसे और धर्म की ओर लौटते हैं. रियल लाइफ में अभिनय और किसी को पसंद करने के अपने मुखौटे को उतारने का समय आ गया है. यह बिना ग्राउंडवर्क किए राजनीति में आने का शॉर्ट कट रास्ता है. ये कितने दिन काम आने वाला है.'
I'm hurt. Im a Hindu and I'm not a terrorist.
— Gayathri Raguramm (@gayathriraguram) November 4, 2017
Time to remove their masks of all wanna bees and acting in real life. It's time for ppl should wake up and realise and not fall for these.
— Gayathri Raguramm (@gayathriraguram) November 4, 2017
What all Strategies is used to enter politics. Short cuts without ground work. Will it work for long term. Just media boosting will work?
— Gayathri Raguramm (@gayathriraguram) November 4, 2017
विनय कटियार ने भी साधा निशाना:
कमल हसन पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि अब वो सुपर स्टार नहीं रह गए हैं. उनकी सारी फिल्में पिट रही हैं. लिहाजा वो इस तरह के बयान दे रहे हैं. उनके ऊपर केस दर्ज होना चाहिए और वहां की सरकार को अच्छे अस्पताल में उनका इलाज करना चाहिए. हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता हैं. पूरे दुनिया में इस्लामिक आतंकवाद हैं. उनके आतंकी कैंप चलते हैं. उनको कश्मीर में जाकर देखना चाहिए. तब उनको समझ में आएगा कि इस्लामिक आतंकवाद क्या होता हैं?
कमल हासन बोले- हिंदू आतंकवाद सच्चाई, स्वामी ने कहा- भौंकने दो
कमल हासन ने शनिवार को किसानों के एक समूह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, यदि हम उन पर सवाल उठाते हैं तो वे हमें राष्ट्र-विरोधी करार देते हैं. वे हमें जेल भेजना चाहते हैं. चूंकि अब जेलों में तो कोई जगह खाली नहीं है, इसलिए वे हमें गोली मारकर खत्म कर देना चाहते हैं.