scorecardresearch
 

हिंदी सिनेमा में फिल्में न बनाता तो क्रिकेटर होता बॉलीवुड का ये दिग्गज कलाकार

विशाल उन चुनिंदा कलाकारों में हैं जो मल्टीटैलेंटेड हैं. फिल्म डायरेक्टर के अलावा वे म्यूजिक डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. अपने करियर में वे 5 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं.

Advertisement
X
विशाल भारद्वाज
विशाल भारद्वाज

विशाल भारद्वाज का जन्म 4 अगस्त, 1965 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नजदीक चांदपुर गांव में हुआ था. विशाल के पापा राम भारद्वाज ने भी फिल्मों में गाने लिखे हैं. विशाल ने 17 साल की उम्र में पहला गाना कंपोज किया था. विशाल उन चुनिंदा कलाकारों में हैं जो मल्टीटैलेंटेड हैं. फिल्म डायरेक्टर के अलावा वे म्यूजिक डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं.

विशाल की शख्सियत उनके नाम की तरह ही विशाल है. कला ही नहीं खेल से भी उनका गहरा वास्ता रहा है. वे एक शानदार क्रिकेटर भी थे. वे क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी थे. उन्होंने अंडर-19 टीम और स्टेट लेवल के लिए क्रिकेट खेली भी है. एक क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू होने के एक दिन पहले उनके अंगूठे में चोट लग गई और वो आगे क्रिकेट नहीं खेल पाए. क्रिकेट के अलावा वो एक उम्दा टेनिस प्लेयर भी थे.

Advertisement

विशाल ने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से की. कॉलेज के एनुअल फंक्शन में  उनकी मुलाकात रेखा भरद्वाज से हुई. वो उनसे 1 साल सीनियर थीं. विशाल म्यूजिक में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए. फिल्म बनाने को लेकर उनका रुझान क्विंटिन टारनटीनो की फिल्म पल्प फिक्शन को देख कर आया.

विशाल ने साल 2002 में फिल्म मकड़ी से अपने फिल्म निर्देशन की शुरुआत की. साहित्यकार विलियम शेक्सपियर से वे काफी प्रभावित रहे हैं. शेक्सपियर के कई सारे नॉवेल पर उन्होंने फिल्में बनाई हैं. साल 1998 में सत्या और साल 1999 में गुलजार की आखिरी निर्देशित फिल्म हू तू तू का म्यूजिक दिया. 1999 की फिल्म गॉडमदर के लिए उन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा फिल्म हैदर के लिए भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला. उन्हें अब तक कुल 5 नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा उनकी वाइफ रेखा भारद्वाज भी जानी मानी सिंगर हैं.

मकड़ी के बाद विशाल ने दि ब्ल्यू अम्बरेला, मकबूल, ओमकारा और हैदर जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया. इसके अलावा उन्होंने यू मी और हम, नो स्मोकिंग, कमीने, सात खून माफ और स्ट्राइकर जैसी फिल्म में अपने संगीत से नवाजा.

Advertisement
Advertisement