scorecardresearch
 

एक्टर न होने पर किस प्रोफेशन में होते विशाल आदित्य सिंह? आमिर खान की फिल्म से है कनेक्शन

विशाल की एक्टिंग को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. विशाल ने कम समय में अपनी पहचान बना ली है. बिग बॉस 13 में आने से पहले विशाल ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली संग नच बलिए में पार्टिसिपेट किया था. दोनों शो में अच्छा परफॉर्म कर रहे थे. लेकिन उनके झगड़ों ने उन्हें ट्रॉफी से दूर कर दिया.

Advertisement
X
विशाल आदित्य सिंह
विशाल आदित्य सिंह

टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह को बिग बॉस ने लाइमलाइट में ला दिया. शो में एक्टर की जर्नी काफी हंगामेदार रही. विशाल टीवी का बड़ा नाम हैं. वे कई शोज में काम कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टिंग के अलावा विशाल की क्या हॉबी रही है.

स्पॉटबॉय से बातचीत में विशाल ने खुलासा किया कि वे अगर एक्टर नहीं होते तो हेयर स्टाइलिस्ट होते. विशाल ने कहा- जब मैं अपने गांव में था, मैं आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना के दिल चाहता है फिल्म में लिए गए हेयरस्टाइल से काफी इंस्पायर था. इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों को भी वैसा ही हेयरकट करने के लिए मनाया. लेकिन बार्बर हेयरकट सही से नहीं कर पा रहा था. इसके बाद मैंने हेयर स्टाइलिंग की और अपना टैलेंट दिखाया.

Advertisement

कैसे तैयार हुई थी भीष्म पितामह की बाणों की शय्या, क्या असल में शरीर में आई थीं चोटें?

View this post on Instagram

Kuchh dhoop hai sabka hissaa. #betrue #begooddogood #respectall

A post shared by Vishal Aditya Singh (@vishalsingh713) on

उन्होंने कहा- उसके बाद से मुझे शौक लग गया, अच्छे हेयरकट सीखने का और करने का. मैंने दिल्ली में सीखा भी लेकिन ज्यादा कुछ हो नहीं पाया. अगर मैं एक्टर नहीं बनता तो मैं बेहतरीन हेयर स्टाइलिस्ट होता.

कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म पितामह का रोल, दिलचस्प है किस्सा

बता दें, विशाल की एक्टिंग को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. विशाल ने कम समय में अपनी पहचान बना ली है. बिग बॉस 13 में आने से पहले विशाल ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली संग नच बलिए में पार्टिसिपेट किया था. दोनों शो में अच्छा परफॉर्म कर रहे थे. लेकिन उनके झगड़ों ने उन्हें ट्रॉफी से दूर कर दिया. विशाल और मधुरिमा का नच बलिए के बाद बिग बॉस में भी झगड़ा हुआ. एक एपिसोड में मधुरिमा ने विशाल को फ्राई पैन से मारा भी था. जिसके बाद वे शो से आउट हो गई थीं.

Advertisement
Advertisement