scorecardresearch
 

बिग बॉस 13 के इस पॉपुलर कंटेस्टेंट को मिला खतरों के ख‍िलाड़ी 11 का ऑफर, एक्टर ने किया कंफर्म

रोहित शेट्टी का एडवेंचरस शो खतरों के ख‍िलाड़ी का सीजन 10 शुरू हो चुका है. इस बीच खबर है कि बिग बॉस 13 में पॉपुलर रह चुके इस कंटेस्टेंट को खतरों के ख‍िलाड़ी शो के अगले सीजन का ऑफर मिला है.

Advertisement
X
खतरों के ख‍िलाड़ी का पोस्टर
खतरों के ख‍िलाड़ी का पोस्टर

रोहित शेट्टी का एडवेंचरस शो खतरों के ख‍िलाड़ी का सीजन 10 शुरू हो चुका है. शो में सेलिब्रिटीज खतरनाक टास्क करते नजर आ रहे हैं. इस बीच बिग बॉस 13 के पॉपुलर कंटेस्टेंट रह चुके पारस छाबड़ा ने बताया कि उन्हें खतरों के ख‍िलाड़ी शो के अगले सीजन का ऑफर मिला है. जी हां, पारस छाबड़ा ने खुद इस बात को कंफर्म किया है.

एक इंस्टाग्राम लाइव चैट में पारस ने इस बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे खतरों के ख‍िलाड़ी 11 का ऑफर मिला है. मुझे मुझसे शादी करोगे और खतरों के ख‍िलाड़ी 11 शोज के ऑफर बिग बॉस 13 में रहने के दौरान ही मिले थे. तो मैंने सोचा कि पहले मुझसे शादी करोगे करता हूं बाद में खतरों के ख‍िलाड़ी 11 करूंगा. निर्माताओं ने मुझे खतरों के ख‍िलाड़ी 11 में इसलिए लेने की सोची क्योंकि मैं बिग बॉस 13 के दौरान काफी डेयरिंग स्वभाव का रहा हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

मौज़ लो , रोज़ लो , ना मिले तो ख़ोज लो | ✌️😎 #homelyvibes #home #safe #actor #paraschhabra #biggboss #biggboss13 #colorstv #mujhseshaadikaroge #besafe #safetyfirst #stayindoors #style #fashion #fitness #health #instapic

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

पारस ने इसके अलावा अपने अगले प्रोजेक्ट का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनका अगला प्रोजेक्ट माहिरा शर्मा के साथ है. उन्होंने कहा- 'हमें एक पंजाबी फिल्म करने का ऑफर मिला है. फिलहाल बात चल रही है. एक बार लॉकडाउन की यह परेशानी खत्म हो जाए, मैं सबसे पहले आपको इस प्रोजेक्ट के बारे में बताउंगा.'

कोरोना के खिलाफ जंग में साउथ सुपरस्टार नयनतारा ने डोनेट किए 20 लाख

टीवी एक्ट्रेस एकता कौल बनने वाली हैं मां, पति सुमीत ने दी खुशखबरी

पारस छाबड़ा के फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है. हाल ही में माहिरा शर्मा के साथ उनका वीडियो रिलीज हुआ था. अब उन्होंने फिल्म में भी दोनों के साथ नजर आने का हिंट दिया है. इसके अलावा खतरों के ख‍िलाड़ी सीजन 11 में वे नजर आएंगे या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Advertisement
Advertisement