बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स को फिनाले में जगह बनाने से पहले कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 4 महीने बाद भी शो लड़ाई-झगड़े नॉनस्टॉप जारी हैं. अपकमिंग एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क को लेकर फिर से बवाल होने वाला है. इस टास्क के संचालक बने विशाल आदित्य सिंह की क्लास भी लगने वाली है.
बिग बॉस ने विशाल आदित्य सिंह को दी सजा
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि शहनाज गिल असीम रियाज और रश्मि देसाई की टीम से खेल रही हैं. इस बात से सिद्धार्थ शुक्ला चिढ़ जाते हैं. टास्क के दौरान सिद्धार्थ-शहनाज की बहसबाजी और लड़ाई चलती है. गेम के दौरान जब संचालक विशाल के फैसले लेने का बात आती है तो वे चीटिंग करते हैं.
View this post on Instagram
.@TheRashamiDesai aur #MahiraSharma ka hua duties par phirse jhagda! @vivo_india @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss13 pic.twitter.com/Bxr98itO6r
— COLORS (@ColorsTV) January 22, 2020
बिग बॉस ने विशाल को बताया सबसे कंफ्यूज संचालक
विशाल शेफाली जरीवाला का प्वॉइंट काटकर उन्हें आउट करते हैं और शहनाज गिल को विनर बनाते हैं. इससे शेफाली भड़क जाती हैं. वे विशाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाती हैं. शेफाली संचालक विशाल के फैसले को नहीं मानतीं. इसके बाद बिग बॉस ने विशाल की क्लास लगाई. उन्होंने विशाल को बिग बॉस के इतिहास का सबसे कंफ्यूज संचालक बताया.
बिग बॉस ने विशाल को सजा भी सुनाई. बिग बॉस ने कहा- 'सरेआम झूठ बोलकर अपने अधिकार का दुरुपयोग करना सरासर बेइमानी है. इस वजह से कोई भी इम्यूनिटी पाने का काम विशाल को नहीं दिया जाएगा.' बिग बॉस के इस फैसले से विशाल नाराज दिखे. उन्होंने ये भी कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. देखना होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान विशाल के मामले पर कैसे रिएक्ट करते हैं.