scorecardresearch
 

क्या करियर खत्म होने तक बॉलीवुड के कमांडो ही बने रहेंगे विद्युत जामवाल?

2017 में आई कमांडो 2 और अब कमांडो 3 आने जा रही है. इन तीनों फिल्मों के बीच में विद्युत ने सिर्फ जंगली नाम की फिल्मों को किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर ना तो अच्छा परफॉर्म कर पाई ना ही लोगों को पसंद आई.

Advertisement
X
विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल

जॉन अब्राहम की फिल्म फाॅर्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर विद्युत जामवाल ने अपने लुक्स और मस्कुलर बॉडी से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. लेकिन क्या आपको उनकी फिल्में पसंद आई हैं? क्या जब विद्युत जामवाल का नाम कहीं आता है तो आप कमांडो 3 से आगे कुछ सोच पाते हैं? जवाब है नहीं.

फिल्म फाेर्स से दमड़ार डेब्यू करने वाले विद्युत जामवाल आज बॉलीवुड के कमांडो बन गए हैं लेकिन लगता है कि अपनी इमेज से निकलने का उनका कोई इरादा नहीं है. 2011 में अपने डेब्यू करने के बाद 2013 में विद्युत ने कमांडो फिल्म में काम किया और फिर इसे फ्रैंचाइजी में तब्दील कर दिया गया.

इसके बाद 2017 में आई कमांडो 2 और अब कमांडो 3 आने जा रही है. इन तीनों फिल्मों बीच में विद्युत ने सिर्फ जंगली नाम की फिल्मों को किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर ना तो अच्छा परफॉर्म कर पाईं ना ही लोगों को पसंद आई.

Advertisement

View this post on Instagram

#Commando3 - To be unleashed in 2 days! #Commando3Trailer . @aditya_datt @sarkarshibasish #VipulAmrutlalShah @reliance.entertainment #SunShinePictures #MotionPictureCapital @adah_ki_adah @angira @gulshandevaiah78 @zeemusiccompany @pvrpictures

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on

ऐसे में सवाल ये उठता है कि विद्युत जामवाल अपने करियर में एक्सपेरिमेंट करना कब शुरू करेंगे? क्या जनता को वो हमेशा कमांडो बने ही नजर आएंगे. उनकी डेब्यू फिल्म में बढ़िया काम सबूत है कि विद्युत एक दमदार एक्टर हैं. उन्होंने बुलेट राजा और बादशाहो जैसी फिल्मों में छोटे रोल भी किए हैं.

ऐसे में जनता उन्हें एक अलग और बढ़िया एक्टिंग वाले रोल में देखना चाहती है. विद्युत जामवाल बढ़िया एक्शन करते हैं और पर्दे पर मार-पिटाई में माहिर भी हैं. लेकिन क्या वे कंमाडो फ्रैंचाइजी से आगे बढ़कर कभी कुछ करते देखे जाएंगे? ये तो समय ही बताएगा.

बता दें कि साल 2020 खुद हाफिज और यारा जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं. ये दोनों फिल्में भी एक्शन से भरी होंगी.

Advertisement
Advertisement