'मुझे टाइगर श्रॉफ हैरत में डाल देते हैं. ऐसा लगता है कि वो इंसान कुछ भी कर सकता है' हाल ही में एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने टाइगर को लेकर ये बात रखी थी. इसके अलावा एक्टर पुलकित सम्राट भी एक इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ की तारीफों के पुल बांधते नज़र आए थे. बॉलीवुड के सितारों के समर्थन के साथ ही साथ टाइगर अपनी पिछली कुछ फिल्मों से एक्शन स्टार की छवि गढ़ चुके हैं, करण जौहर की फिल्म के अलावा ऋतिक रोशन के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं.
टाइगर के सितारे बुलंदियों पर हैं लेकिन एक और एक्टर ऐसा है जिसे कई लोग देश का सबसे बेहतरीन एक्शन स्टार मानते है, वे गर्ल्स को सेल्फ डिफेंस टेक्नीक्स सिखाते हैं, कई बार चोट खाने के बाद भी अपने सभी स्टंट्स खुद करते हैं, जो दुनिया के टॉप 6 मार्शल आर्टिस्ट में अपना नाम शुमार करा चुके हैं और जिनकी किलर बॉडी के सामने जॉन अब्राहम तक फीके नज़र आए थे लेकिन बॉलीवुड ने कहीं ना कहीं इस सितारे को साइड लाइन किया हुआ है. नाम है विद्युत जामवाल.
View this post on Instagram
जोया अख्तर की पहली फिल्म 'लक बाय चांस' का एक सीन है जहां फिल्मों में एक अदद मौके की तलाश में एक स्ट्रगलिंग एक्टर बॉलीवुड पार्टी में पहुंचता है और अपने शातिर रवैये के चलते एक बड़े प्रोड्यूसर की फिल्म हासिल करने में कामयाब हो जाता है. इसके कई सालों बाद जोया ने एम सी शेर के लिए भी एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का ऐसे ही चुनाव किया था. जोया एक पार्टी में पहुंची थी और उन्हें इंप्रेस करने के लिए सिद्धांत ने डांस फ्लोर पर जोशीले अंदाज में डांस करना शुरु कर दिया था. सिद्धांत के एटीट्यूड से इंप्रेस होकर उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया और सिद्धांत को ये रोल मिल गया था जिससे उनकी किस्मत ही बदल चुकी है.
View this post on Instagram
इससे साफ है कि बॉलीवुड पार्टियां कहीं ना कहीं किसी एक्टर को रोल दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती है लेकिन विद्युत पार्टियां अटेंड करना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें अपनी ट्रेनिंग को समय देना होता है. जाहिर है इसके चलते विद्युत बॉलीवुड के उस प्रभावशाली महकमे से महरूम हो जाते हैं जो बॉलीवुड में एक्टर्स को फर्श से अर्श तक का सफर तय करा सकता है लेकिन अपनी शर्तों पर जीने वाले विद्युत को इससे खास फर्क नहीं पड़ता और वे अपने टैलेंट और अपनी मेहनत पर ही फोकस करते हैं.
विद्युत सबसे पहले सुर्खियों में तब आए थे जब जॉन अब्राहम के साथ उन्होंने फिल्म फोर्स में काम किया था. जॉन के साथ क्लाइमैक्स में शर्टलेस विद्युत की शानदार बॉडी देखकर कई दर्शकों को एहसास हो गया था कि ये सितारा बॉलीवुड का नया एक्शन सितारा बनने जा रहा है. उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले लेकिन अभी तक पर्याप्त मौके नहीं मिल पाए हैं.
View this post on Instagram
#salvadordali when your gym partner wants to be your weight...
मात्र 3 साल की उम्र से मार्शल आर्ट्स सीख रहे विद्युत कालारीपयात्तु में निपुण हैं, एक फौजी के बेटे हैं और कहीं ना कहीं उन्हें अपनी ट्रेनिंग पर पूरा विश्वास भी है. शायद यही कारण है कि वे किसी कैंप का हिस्सा नहीं है और अपनी पहचान खुद बनाने में यकीन रखते हैं. यूं तो वे अजय देवगन और इमरान हाशमी जैसे सितारों के साथ भी काम कर चुके हैं. लेकिन बॉलीवुड में कई साल बिता चुके विद्युत को तिग्मांशु धूलिया को छोड़ किसी मेनस्ट्रीम फिल्ममेकर ने अप्रोच नहीं किया है. यही कारण है कि बॉलीवुड निर्देशकों की बाट जोहने की जगह उन्होंने हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसेल के साथ काम करना बेहतर समझा. चक उनके टैलेंड से प्रभावित होकर एक बॉलीवुड फिल्म का निर्माण करने को राजी हुए हैं. विद्युत अपने काम से लोगों को प्रभावित करना चाहते हैं शायद यही कारण है कि उन्होंने पर्यावरण और जानवरों के संरक्षण को लेकर एक संजीदा फिल्म चुनी है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एक ऐसे समय में जब बॉलीवुड में कंटेंट ही किंग हो चुका है और नेपोटिज्म और टैलैंट की जंग में टैलेंट हावी होता दिखाई दे रहा है, ऐसे दौर में भी विद्युत की अनदेखी करना अनफेयर ही कहा जाएगा. अगर उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म जंगली बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होती है तो जाहिर है बॉलीवुड इंडस्ट्री से उनके ऑफर्स में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ेगी लेकिन ये कहीं ना कहीं फिल्म इंडस्ट्री के उस स्याह पहलू को भी दिखाएगा जो ये साबित करता है कि बॉलीवुड में बिजनेस से बढ़कर कुछ नहीं है.