scorecardresearch
 

जानें नोटबंदी के बीच विद्या की 'कहानी 2' ने कितनी की कमाई?

विद्या बालन की फिल्म 'कहानी 2' नोटबंदी के बावजूद जानें बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा पाई है.

Advertisement
X
फिल्म 'कहानी' 2
फिल्म 'कहानी' 2

विद्या बालन की फिल्म 'कहानी 2' बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन ग्रोथ करती दिखी. 1235 सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जितनी इससे उम्मीद की जा रही थी. फिल्म ने दो दिन में कुल 10.04 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया, 'फिल्म कहानी 2 को कमाई में दूसरे दिन 36.24% की ग्रोथ देखने को मिली है. रविवार को फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है. फिल्म ने शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये, शनिवार 5.79 करोड़, कुल कमाई 10.04 करोड़ रुपये है.'

विद्या बालन ने फिल्म में एक ऐसी मां का रोल किया है जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जाती हैं. दूसरी तरफ अर्जुन रामपाल एक पुलिस ऑफिसर बने हैं जो विद्या की मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश में लगे रहते हैं. फिल्म में विद्या इस बार दुर्गा रानी सिंह के किरदार में आई हैं. यह फिल्म पहले पार्ट का सीक्वल ना होकर एक दूसरी कहानी को बयां करती है. पहले पार्ट में विद्या एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाती है जो अपने पति की तलाश में है. कहानी को कोलकाता में फिल्माया गया था. यह एक थ्रिलर फिल्म है. जिसमें दर्शकों को विद्या की जबर्दस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी.

Advertisement
Advertisement