विद्या बालन-अर्जुन रामपाल स्टारर 'कहानी 2' शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही. 1235 सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जितनी इससे उम्मीद की जा रही थी.' ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया:
#Kahaani2 Fri ₹ 4.25 cr [1235 screens]. India biz... Picked up in evening/night shows.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2016
कोलकाता में शूटिंग होने की वजह से वहां पहले दिन फिल्म देखने के लिए ज्यादा लोग उमड़े.
'रॉक ऑन 2 ' और 'फोर्स 2' के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा ना करने के कारण इस फिल्म से बहुत उम्मीदें लगाई जा रही हैं. वीकडेज में सिनेमाघरों में लोगों के कम आने की ही आशंका जताई जा रही है.
वहीं, शाहरुख- आलिया स्टारर 'डियर जिंदगी' ने आठवें दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाएं हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक-दो दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
#DearZindagi [Week 2] Fri 2.25 cr. Total: ₹ 49.25 cr. India biz... Will cross ₹ 50 cr mark today [Sat].
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2016