scorecardresearch
 

मोस्ट वांटेड दुर्गा रानी की जिंदगी को और उलझा रहा है 'कहानी 2' का पहला गाना

2012 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'कहानी' का सीक्वल 'कहानी 2' लेकर विद्या बालन आ रही हैं. फिल्म का पहला गाना 'मेहरम' रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
मेहरम गाने में विद्या बालन
मेहरम गाने में विद्या बालन

विद्या बालन-अर्जुन रामपाल स्टारर 'कहानी 2' का पहला गाना 'मेहरम' रिलीज हो गया है.

गाने में विद्या और उनकी बेटी को दिखाया गया है, जिसके साथ विद्या बहुत खुश नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में एक डायरी को भी दिखाया गया है, जिसमें विद्या कुछ लिखती हैं. यह डायरी अर्जुन रामपाल के हाथ लगती है और वो इसके जरिए विद्या की जिंदगी को समझने की कोशिश करते हैं.

गाने को रोमांस किंग अरिजीत सिंह ने गाया है और गाने को कंपोज किया है क्लिंटन सेरेजो. विद्या ने फिल्म की शूटिंग कोलकाता में की है और वो इसमें दुर्गा रानी का किरदार निभा रही हैं.

 

आप भी देखें गाना:

Advertisement
Advertisement