scorecardresearch
 

विक्की कौशल को हॉरर फिल्में देखने से लगता है डर, 'भूत' के बारे में कही ये बात

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और संजू जैसी शानदार फिल्मों के बाद बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अब आपको डराने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
भूत के पोस्टर में विक्की कौशल
भूत के पोस्टर में विक्की कौशल

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और संजू जैसी शानदार फिल्मों के बाद बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अब आपको डराने के लिए तैयार हैं. विक्की कौशल अपने करियर की पहली हॉरर फिल्म करने जा रहे हैं, जिसका नाम होगा 'भूत: द हॉन्टेड शिप'. एक रिपोर्ट के मुताबित विक्की कौशल ने बताया कि उन्हें हॉरर फिल्में देखने में डर लगता है और वह इस जॉनर की फिल्में नहीं देखते हैं.

विक्की ने बताया, "ये पहली दफा है जब मैं हॉरर जॉनर में चीजें देख और सीख रहा हूं." विक्की के पास इस साल कई प्रोजेक्ट्स हैं और हॉरर फिल्में देखने के बारे में उन्होंने बताया, "मैं बहुत डरता हूं. मुझे लगता है कि भूत पहली ऐसी हॉरर फिल्म होगी जो मैं देखूंगा, क्योंकि मैंने खुद ही एक्टिंग की है और मुझे पता है क्या होनेवाला है. इसलिए मुझे डर नहीं लगेगा."

Advertisement

विक्की ने हंसते हुए कहा, "मैं हमेशा सोचता हूं कि मैं अब बड़ा हो गया हूं, तो मैं देख सकता हूं, लेकिन कुछ भी नहीं बदला है." विक्की से जब पूछा गया कि बॉलीवुड अब तक हॉरर जॉनर में उतना अच्छा काम क्यों नहीं कर सका है तो विक्की ने कहा कि वह इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकते हैं. विक्की ने कहा कि वह अभी इस बात पर कोई भी टिप्पणी करने के लिए बहुत नए हैं.

विक्की ने ये भी कहा कि यदि फैन्स वाकई हॉरर को महसूस करना चाहते हैं तो ये इकलौता ऐसा जॉनर है जिसे खासतौर पर सिनेमाघरों में जाकर देखना चाहिए. ताकि दर्शक उसका वास्तविक थिएट्रिकल इफैक्ट महसूस कर सकें. विक्की कौशल जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म में सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement