scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर कायम रहेगा वरुण का हिट रिकॉर्ड, अक्टूबर पहले दिन कमाएगी इतने!

इस साल वरुण की पहली फिल्म 'अक्टूबर' 13 अप्रैल को रिलीज हो गई है. जानें फिल्म पहले दिन कितने का बिजनेस कर सकती है.

Advertisement
X
अक्टूबर में वरुण धवन और बनिता संधू
अक्टूबर में वरुण धवन और बनिता संधू

साल 2017 वरुण धवन के लिए बहुत अच्छा रहा. उनकी दो फिल्में 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'जुड़वा 2' दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. इस साल वरुण की पहली फिल्म 'अक्टूबर' 13 अप्रैल को रिलीज हो गई है. करीब 30-40 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म पहले दिन 7 करोड़ और पहले हफ्ते 25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है.

फिल्म को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है, जो 'मद्रास कैफे' और 'पीकू' जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों ने पसंद किया है. इस लिहाज से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना जताई जा रही है.

अक्टूबर की रिलीज से पहले वरुण ने फीस को लेकर दिया ये बयान

फिल्म भारत में लगभग 1500 स्क्रीन्स में रिलीज होगी. वरुण ने अपने अभी तक के फिल्मी करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है और ये फिल्म भी उनका ये रिकॉर्ड कायम रखने में सफल हो सकती है.

Advertisement

ट्रेड एक्सपर्ट अमूल विकास मोहन ने बॉलीवुड लाइफ को कहा- 'अक्टूबर, वरुण के लिए बहुत अच्छी फिल्म साबित हो सकती है. फिल्म में इमोशन्स को तरजीह दी गई है और इस तरह ये यंग ऑडियंस को पसंद आ सकती है. बॉक्स-ऑफिस पर वरुण के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए इस फिल्म को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. वरुण इस जेनरेशन के सबसे बड़े हीरो हैं और मुझे विश्वास है कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी.'

डर गईं शि‍ल्पा शेट्टी, जब अचानक वरुण धवन ने उन्हें गोद में उठाया

खबरों के मुताबिक, वरुण ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस भी घटा दी थी. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिलेगा. अमूल ने वेबसाइट से कहा- 'अक्टूबर कमर्शियल फिल्म नहीं है इसलिए बॉक्स ऑफिस पर ये नम्बरों का रिकॉर्ड नहीं बनाएगी. हालांकि मुझे विश्वास है कि फिल्म पहले दिन 7 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते 20-25 करोड़ रुपये कमा सकती है.'

Advertisement
Advertisement