ऐसा लगता है कि मुंबई पुलिस द्वारा चालान काटे जाने के बाद बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अब पहले से काफी जागरुक हो गए हैं. 1 सितंबर को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से किए एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मुझे लोगों को यह समझाने में बहुत दिक्कत आती है कि मैं उस वक्त तस्वीर नहीं खींच/खिंचवा सकता जब मैं चलती कार में हूं."
I find it extremely tough to explain people that I can’t take a picture while im in a moving car. I would love to but it’s against the law and dangerous for u guys as well. Challan bhi Mila hai mujhe smile Karo baki sab badhiyaa hai.
— Varun MAUJI Dhawan (@Varun_dvn) September 1, 2018
वरुण ने लिखा, "मुझे ऐसा करना बहुत अच्छा लगेगा लेकिन यह कानून के खिलाफ है और हमारे लिए खतरनाक भी है दोस्तों." वरुण ने लिखा कि इसके लिए उन्हें चालान भी मिल चुका है. इस ट्वीट के जवाब में कुछ लोगों ने वरुण की वो तस्वीरें भी भेजी हैं जब वरुण ने अनुष्का के साथ सेल्फी ली थी.
.@Varun_dvn These adventures surely work on D silver screen but certainly not on the roads of Mumbai! U have risked ur life,ur admirer’s & few others. V expect better from a responsible Mumbaikar & youth icon like U! An E-Challan is on d way 2 ur home. Next time, V will B harsher pic.twitter.com/YmdytxspGY
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) November 23, 2017
बता दें कि मुंबई पुलिस ने एक्टर वरुण धवन को सड़क पर खतरनाक तरीके से सेल्फी लेने के लिए फटकार लगाई थी. इसके साथ ही वरुण को ई-चालान भी भेजा गया था. इस हरकत पर पुलिस के कड़े रुख के बाद वरुण ने माफी भी मांगी थी. मुंबई पुलिस ने इस घटना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- वरुण धवन ये एंडवेंचर सिल्वर स्क्रीन पर अच्छे लगते हैं, लेकिन मुंबई की सड़कों पर नहीं.