scorecardresearch
 

सेफ ड्राइविंग के लिए गुजरात पुलिस ने ऐसे लिया प्रिया प्रकाश के विंक का सहारा

गुजरात पुलिस अपने एक खास सोशल मीडि‍या कैंपेन के लिए ले रही है वायरल गर्ल प्र‍िया प्रकाश के विंक स्टाइल की मदद. जानें कैसे?

Advertisement
X
वडोदरा पुलिस कैंपेन
वडोदरा पुलिस कैंपेन

वायरल गर्ल प्रि‍या वॉरियर का विंक स्टाइल अब पुलिस के एक खास मकसद में मददगार साबित हो रहा है. गुजरात के वडोदरा शहर की पुलिस ने सोशल मीडिया पर सेफ ड्राइविंग कैंपने के चलते एक मजेदार मैसेज शेयर किया है. इस कैंपेन के लिए वडोदरा पुलिस ने वायरल गर्ल प्रिया वॉरियर के विंक स्टाइल का इस्तेमाल किया है.

वरुण धवन के बाद कुणाल खेमू को मुंबई पुलिस की फटकार, कटा चालान

प्रिया वॉरियर के तस्वीर के साथ तैयार किए गए इस क्रिएटिव कैंपेन की खूब चर्चा हो रही है. वडोदरा शहर की पुलिस ने यंगस्टर्स को ध्यान में रखते हुए सावधानी से ड्राइविंग करने के संदेश को इस क्रिएटिव अंदाज में तैयार कि‍या है. सिटी पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रिया वॉरियर के विंक के साथ एक पोस्टर जारी किया जिसमें लिखा गया-'पलक झपकते ही दुर्घटना हो सकती है.' सावधानी से बौर बिना किसी अड़चन से वाहन चलाएं.'

Advertisement
ऐसा पहली बार नहीं है जब युवा वर्ग तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर इस तरह के अभि‍यान चला रही है. पुलिस इससे पहले भी युवा दर्शकों तक पहुंचने के लिए ट्विटर और फेसबुक का उपयोग कर चुकी है.

'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस से पुलिसवाले ने की शर्मनाक मांग, ऐसे खुली पोल

मुंबई पुलिस और बेंगलुरु पुलिस द्वारा सोशल मीडि‍या पर इसी तरह की पहल के बाद वड़ोदरा पुलिस ने युवाओं तक संदेश पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है. इस शहर की पुलिस के कई अभियान पिछले कई दिनों में वायरल हो गये हैं जिनमें शराब पीकर ड्राइविंग, साइबर अपराध, महिलाओं की सुरक्षा आदि शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement