फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा अपनी चर्चित फिल्म 'गॉड सेक्स एंड ट्रूथ' 26 जनवरी को रिलीज हो रही है. लेकिन फिल्म की रिलीज से 1 दिन पहले यानि 25 जनवरी को हैदराबाद पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर उनके खिलाफ अश्लीलता के आरोप में मामला दर्ज किया है.
रामगोपाल वर्मा के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लीलता को दिखाने और प्रचार करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला कार्यकर्ता देवी और कुछ अन्य लोगों की मांग पर पुलिस द्वारा ये कदम उठाया गया है.एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत में सोशल मीडिया पर कथित रूप से रामगोपाल द्वारा पोस्ट कुछ अश्लील तस्वीरों का हवाला दिया गया है.
ये क्या कह गए रामगोपाल- मोदी से ज्यादा पॉपुलर मिया माल्कोवा
सेंट्रल क्राइम स्टेशन में उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और पोस्ट डालने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. साथ ही उनपर भारतीय दंड सहिता की धारा 506 और 509 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. यह मामला देवी और अन्य पर फिल्म का विरोध करने के लिए कथित रूप से उनके खिलाफ निजी टिपण्णियां करने के लिए दर्ज किया गया है.
पुलिस ने कहा कि वह इस मामले पर कोई कार्रवाई करने से पहले कानूनी राय लेगी और जांच करेगी. फिल्म को लेकर विवाद जारी है. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमेंस एसोशियेसन समेत कई और महिला संगठनों ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया था और फिल्म को बैन करने की मांग की थी.
रामू ने किया ट्वीट, 'अगले पीएम योगी आदित्यनाथ'
इसके अलावा स्क्रीन राइटर पी जय कुमार ने भी रामगोपाल वर्मा पर उनकी स्टोरी चुराने का आरोप लगाया है. कोर्ट ने इस मामले में एक्शन लेते हुए वर्मा को नोटिस जारी किया है.