scorecardresearch
 

Film Wrap:टाइगर की बागी-2 का FIRST LOOK लीक, प्रकाश राज आए कमल हासन के समर्थन में

जान‍िए फिल्म और टीवी की दुनिया की खास खबरें, टाइगर की फिल्म बागी का फर्स्ट लुक सामने आया, वहीं प्रकाश राज ने कमल हासन का समर्थन करते हुए बताई आतंकवाद की परिभाषा.

Advertisement
X
टाइगर श्राॅफ, प्रकाश राज
टाइगर श्राॅफ, प्रकाश राज

टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म बागी-2 की शूटिंग में बिजी हैं. अब फिल्म से टाइगर का लुक लीक हुआ है.उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो को देखकर लगता है कि वह एक्शन सीन की शूटिंग कर कर रहे हैं.

टाइगर की लीक हुई तस्वीर में उनके शरीर पर खून लगा हुआ है. उनका यह इंटेंस लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वह इस फिल्म में भी दमदार एक्शन करते दिखेंगे. अपने रोल के लिए टाइगर ने काफी मेहनत की है. वे आए दिन जिम में वर्कआउट करते नजर आते हैं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए 5 किलो वजन बढ़ाया है.

हिंदू टेरर पर प्रकाश राज का ट्वीट, पूछा- ये आतंकवाद नहीं तो क्या है?

Advertisement

कमल हासन के बाद दक्ष‍िण के एक और अभ‍िनेता ने धर्म के नाम पर दहशत फैलाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. प्रकाश राज ने कमल हासन का समर्थन करते हुए टि्वटर पर लिखा है 'धर्म, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर डर पैदा करना आतंक नहीं तो क्या है?'

प्रकाश ने #justasking के जरिए लिखा है, 'यदि मेरे देश की सड़कों पर युवा जोड़ों को गाली देना और मारपीट करना आतंक नहीं है, यदि कानून अपने हाथ में लेना और गौ-हत्या के शक की बिनाह पर भीड़ का किसी को मारना आतंक नहीं है, यदि गालियों के साथ ट्रोल करना, धमकाना, मतभेद की छोटी सी भी आवाज को दबाना आतंक नहीं है तो फिर आतंक और क्या है.'

EX-BIGG BOSS कंटेस्टेंट्स का विकास को सपोर्ट, शिल्पा को सुनाई खरी-खोटी

बिग बॉस में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई में एक्स घरवाले भी कूद पड़े हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर विकास का सपोर्ट किया है और शिल्पा शिंदे पर जमकर निशाना साधा है.

दरअसल, बिग बॉस के लक्जरी टास्क में विकास गुप्ता से हारने के बाद शिल्पा शिंदे का पारा और चढ़ गया. जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने विकास को ताने मारने शुरू कर दिए. वह उन्हें परेशान करने का कोई भी मौका छोड़ती नहीं दिखी. यहां तक कि विकास के जेल जाने के बाद भी शिल्पा ने विकास का पीछा नहीं छोड़ा. जिससे तंग आकर विकास ने घर से भागने की कोशिश की.

Advertisement

'घंटी बजाओ' विवाद पर ट्विंकल खन्ना का यू-टर्न, मल्लिका दुआ से मांगी माफी

मल्लिका दुआ और अक्षय कुमार के 'घंटी बजाओ' विवाद में अब नया मोड़ आया है. पति के सपोर्ट में खड़ी हुई ट्विंकल खन्ना ने अब इस मामले में यू-टर्न लिया है. उन्होंने फेसबुक पर मल्लिका दुआ से माफी मांगी है. ट्विंकल ने एक लंबा चौड़ा फेसबुक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने बेटी नितारा को इस विवाद में घसीटने पर ट्रोलर्स को फटकारा है. उन्होंने कहा, यह एक भावनात्मक विस्फोट था.

वह लिखती हैं- अपने पिछले हफ्ते के एक्शन पर गौर करते हुए मैंने जाना कि मैं इस विवाद में घसीटी गईं. एक सोशल कमेंटेटर की तरह नहीं बल्कि एक पत्नी की तरह. इस मुद्दे पर मेरा रिएक्शन इमोशनल था. मैं सभी से माफी मांगना चाहती हूं. जब मेरी 5 साल की बेटी और पति को बिना वजह विवाद में घसीटा गया. जिनका उससे कोई लेना-देना नहीं है, तो मैं खुद को रोक नहीं पाईं और मैंने बिना सोचे समझे रिएक्ट कर दिया. आगे से मैं अधिक सोच समझकर अपना मत रखूंगी.

सलमान-कटरीना ‘टाइगर ज़िंदा है’ का ट्रेलर चार दिन बाद

सलमान खान कटरीना कैफ की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'एक था टाइगर' की सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर अगले हफ्ते लॉन्च कर दिया जाएगा. फिल्म एक्शन से भरपूर है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें वर्ल्ड क्लास एक्शन सीन देखने को मिलेगा.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक चार दिन बाद यानी 7 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होगा. ये इस साल बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी फिल्म में से एक है. फिल्म की शूटिंग कई देशों में हुई है. सलमान को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. दरअसल, इस साल रिलीज हुई ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. हाल ही में सलमान और कटरीना टाइगर जिंदा है कि शूटिंग से फ्री हुए हैं.

Advertisement
Advertisement