मल्टीस्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लुक पोस्टर रोजाना जारी हो रहे हैं. अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख, जॉन क्लाइव के बाद अब कटरीना कैफ का लुक भी सामने आ गया है. आमिर खान ने ट्विटर पर कटरीना का लुक रिवील किया है. वे सुरैया के रोल में दिखेंगी.
आमिर ने कैप्शन में लिखा- ''सुरैया जान.... सबसे खूबसूरत ठग! धूम-3 के वक़्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है... पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई. कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहरबानी होगी;-)''
सुरैया जान.... सबसे खूबसूरत ठग ! धूम ३ के वक़्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है... पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई. कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहेरबानी होगी ;-)#ThugsOfHindostan | @yrf | @TOHtheFilm | @SrBachchan | @fattysanashaikh | #KatrinaKaif https://t.co/wCEgwWUb2P
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 21, 2018
फातिमा सना शेख जहां वॉरियर लुक में दिखीं, वहीं कटरीना ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में अरेबियन म्यूजिक बज रहा है. ऐसे में संभव है कि कटरीना मूवी में बेली डांस करते दिखे. इससे पहले भी वे अपने बेली डांस का हुनर दिखा चुकी हैं. कुछ समय पहले ठग्स.. के गाने की शूटिंग के दौरान कटरीना का लुक लीक हुआ था.