scorecardresearch
 

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पर Memes वायरल, आमिर के डायलॉग का उड़ा मजाक

फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का एक सीन काफी वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ और आमिर के बीच में संवाद है. आमिर कहते हैं ''धोखा स्वभाव है. इस डायलॉग पर Memes बन रहे हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म काफी समय से चर्चा में है. फिल्म का ट्रेलर आते ही जहां एक तरफ लोगों के बीच इसे देखने की उत्सुकता बढ़ गई है वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर Memes बनने भी शुरू हो गए हैं.

फिल्म का एक सीन काफी वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ और आमिर के बीच में संवाद है. आमिर कहते हैं ''धोखा स्वभाव है मेरा.''  इस पर जवाब में आमिताभ कहते हैं ''और भरोसा, मेरा.'' इन्हीं डायलॉग्स पर Memes बन रहे हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. खासकर आमिर वाले डायलॉग पर लोग काफी Memes बना रहे हैं.  कोई इसे चाइनीज प्रोडक्ट से जोड़ कर देख रहा है, कोई विजय माल्या से तो कोई इंडियन पॉलिटिक्स से.

Advertisement

लोग ''धोखा स्वभाव है मेरा.'' डायलॉग से उस हर एक चीज को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें धोखे का भाव आता हो. फिल्म के ट्रेलर की अगर बात करें तो इससे साफ जाहिर हो रहा है कि एक लंबे वक्त के बाद बिग बी का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. उनका किरदार काफी प्रभावशाली लग रहा है. इसके अलावा आमिर एक शातिर समुद्री लुटेरे के रोल में हैं.

Thugs of Hindostan Trailer: एक्शन में अमिताभ, जॉनी डेप की नकल कर रहे हैं आमिर खान

अमिताभ खुदाबख्श के रोल में हैं और आमिर के किरदार का नाम फिरंगी है. इसके अलावा फिल्म में कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं. फिल्म में CGI/VFX का काफी इस्तेमाल किया गया है. फिल्म 8 नवंबर, 2018 को रिलीज की जाएगी. इसकी कहानी फिलिप मिडोज टेलर के नॉवेल 'कन्फेशन्स ऑफ द ठग्स' पर आधारित है.

यहां ट्रेलर देखें

Advertisement
Advertisement