टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 5 साल का लीप आने वाला है. लीप के बाद शो की कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. कई नए किरदारों की शो में एंट्री होगी. इन्हीं में से एक चेहरा एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी का भी है. पंखुड़ी टीवी की दुनिया में 2 साल बाद कमबैक करने वाली हैं. ये रिश्ता... में पंखुड़ी कार्तिक के साथ नजर आएंगी.
लीप के बाद सभी को लगेगा कि नायरा की मौत हो चुकी है. इसी बीच पंखुड़ी के करेक्टर की शो में एंट्री दिखाई देगी. घरवाले पंखुड़ी का रिश्ता कार्तिक के साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे. दर्शकों को सीरियल में पंखुड़़ी और मोहसिन का रोमांस देखने को मिल सकता है. पिंकविला से बातचीत में पंखुड़ी ने ये रिश्ता... से जुड़ने की खबर को कंफर्म किया है.
View this post on Instagram
May peace like a river Run wild over your soul Reminding you in chaos, You are living You are whole.
पंखुड़ी अवस्थी ने कहा- ''ये रिश्ता... में मेरा करेक्टर एक साधारण और मैच्योर लड़की का होगा. परिवार में वो सभी का दिल जीत लेगी. हां, मैं शो में मोहसिन के अपोजिट नजर आऊंगी. नायरा और कार्तिक की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. मुझे नहीं लगता लोग नायरा-कार्तिक को अलग होते देखना पसंद करेंगे. मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि लोगों के बीच मेरा किरदार अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.''
मालूम हो कि ये रिश्ता... टीवी के सबसे लंबे चलने वालों शोज में से है. कार्तिक और नायरा की लव स्टोरी पर बेस्ड ये शो टीवी वर्ल्ड में काफी पॉपुलर है. साथ ही टीआरपी चार्ट में भी शो टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब रहता है. पहले शो में हिना खान और करण मेहरा लीड रोल में थे.