ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. इन दिनों चल रहे प्लॉट में दिखाया जा रहा है कि कार्तिक नायरा की सक्सेस से खुश नहीं हैं. कार्तिक को नायरा की कामयाबी से जलन हो रही है. इसी के साथ वो नायरा पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप भी लगाएगा. शो में रोजाना उनके बीच झगड़े दिखाए जा रहे हैं.
हाल ही में, देखा गया कि कैसे नायरा कार्तिक को ये खुशखबरी देना चाहती थी कि वो प्रग्नेंट हैं. लेकिन नायरा को झटका तब लगा जब कार्तिक ने उससे पूछा कि क्या वह अपने मिहिर के साथ वन-नाइट स्टैंड करती है. बाद में कार्तिक को राहत मिली जब उसे मिहिर की लवर मिताली के बारे में पता चला. आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि कार्तिक और नायरा डेट पर जाएंगे और कोई उनको किडनैप करेगा. हालांकि, नई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि आगामी ट्रैक में दिखाया जाएगा कि नायरा और कार्तिक किस तरह अलग हो जाएंगे और जल्द ही शो पांच साल की लीप आएगा. लीप के बाद नायरा एक बच्चे की मां बन जाएंगी.
शो के बारे में बात करें तो ये शो 2009 में शुरू हुआ. पहले शो हिना खान और करण मेहरा के कैरेक्टर पर बेस्ड था. कुछ सालों बाद शो उनके बच्चों पर फोक्स हो गया. अब शिवांगी जोशी और मोहसिन खान मुख्य भूमिका में हैं.
देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में नायरा और कार्तिक के रिश्ते में कितने उतार-चढ़ाव आते हैं. दोनों कैसे फिर से एक होंगे. इससे पहले भी दोनों कई बार अलग होकर मिल चुके हैं.