टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों एक नए किरदार पुरुषोत्तम मामा की एंट्री हो चुकी है. इस किरदार के आने के बाद से टीवी शो में कई नए पड़ाव आने वाले हैं. शो में नायरा पहली बार 10 साल से छिपे पुरुषोत्तम मामा के राज खोलने जा रही हैं. शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि नायरा अपनी दादी सास से बताता है कि पुरुषोत्तम मामा जी ने मुझे गलत तरीके छुआ है.
इस पर नायरा की दादी सास कहती हैं कि जो भी मामाजी ने किया वो तो 10 साल पहले भी हुआ था. इन बातों को यही दबा दो. इस बात को सुनकर नायरा कहती हैं कि आपने 10 साल पहले मामाजी को रोका होता तो आज वो ये हरकत मेरे साथ नहीं करते. नायरा अपनी दादी सास की बात को किनारा करते हुए ये सारी बातें कार्तिक को बताने के लिए जाती है.
अब देखना ये होगा कि शो में इस राज को नायरा कैसे खोलती हैं. मामाजी के चेहरे से पर्दा उठने के बाद घरवालों का रिएक्शन क्या होता है.
Dadi has kept Puru Uncle’s secret for 10 years. What does Naira do when she finds out about it?#YehRishtaKyaKehlataHai, Mon-Fri at 9:30pm on StarPlus and also on Hotstar - https://t.co/HnHE02M8IL @shivangijoshi10 @momo_mohsin pic.twitter.com/bOEhyZD7oG
— StarPlus (@StarPlus) April 4, 2019
Kartik and Naira is the best couple in the Indian TV series!#kaira #yrkkh #YehRishtaKyaKehlataHai pic.twitter.com/1lg5h0NV7d
— 🍂🍁🍂 (@tasnim17__) April 4, 2019
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में ये सारी चीजें गणगौर के फेस्टिवल होने वाला है. शो में इन दिनों गणगौर का त्योहार मनाते हुए नायरा और कार्तिक पूरे परिवार के साथ नजर आने वाले हैं. शो में बीते दिनों नायरा और कार्तिक के बीच दूरियां दिखाई गई थीं. फिलहाल दोनों का रिश्ता एक बार फिर जुड़ गया है. शो में आगे क्या नए ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं ये देखने वाली बात होगी. शो को फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.