scorecardresearch
 

इस सीनियर एक्ट्रेस की वजह से अदिति को मिला 'पद्मावत' में रोल

फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने अपने रोल के लिए जया बच्चन का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement
X
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी

फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने अपने रोल के लिए जया बच्चन का शुक्रिया अदा किया है. उन्हें खुशी है कि जया बच्चन ने संजय लीला भंसाली को इस किरदार के लिए उनके नाम सुझाया.

फिल्म पद्मावत रिलीज के बाद काफी तेजी से कमाई के बड़े-बड़े आंकड़ों को तोड़ने में लगी हुई है. फिल्म के किरदार रानी पद्मावती, राजा रतन सिंह और अलाउद्दीन खिलजी की चर्चा लोगों के बीच आम है. भले ही फिल्म में अदिति राव हैदरी के किरदार की चर्चा कम हुई हो, लेकिन वो फिल्म में अपने काम से संतुष्ट हैं. फिल्म में उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी मेहरुनिसा का रोल प्ले किया है.

Happy birthday अदिति राव हैदरी, देखें फोटोशूट...

साथ ही अदिति ने जया बच्चन का भी धन्यवाद किया है जिन्होंने फिल्म में इस खास रोल के लिए उनका नाम सुझाया. उन्होंने कहा कि, इससे पहले कभी उन्हें इस तरह का सपोर्ट इंडस्ट्री से नहीं मिला. वो इससे बहुत ज्यादा खुश हैं. इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है कि जिनकी वो रिस्पेक्ट करती हैं, उन्हीं से इतनी सराहना और प्रोत्साहन मिले.

Advertisement

जब अदिति से पूछा गया कि उनके अंदर ऐसी कौन सी खूबियां हैं, जिसे देखकर जया बच्चन ने उनका नाम इस रोल के लिए सुझाया. इसपर अदिति ने कहा, इसकी वजह उनकी आंखें हैं. उनके मुताबिक, एक खबर में उन्होंने पढ़ा था कि उनकी आंखों और उनके चेहरे के नूर की वजह से जया बच्चन को वो इस रोल के लिए सबसे मुनासिब लगीं.

पद्मावती विवाद: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी बोलीं- देश से प्यार लेकिन...

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेहरुनिसा की खास बात ये थी वो अलाउद्दीन खिलजी की आंखों में आंखें डाल उन्हें सच्चाई बताने की हिम्मत रखती थी. बता दें कि रणवीर ने भी अदिति राव की तारीफ करते हुए कहा था कि अदिति ने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया. उन्होंने किरदार को ठीक वैसे ही निभाया जैसा निर्देशक संजय लीला भंसाली चाहते थे.

Advertisement
Advertisement