अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि जब वे हिंदी फिल्म जगत में आई थीं, तो उन्हें यहां के तौर-तरीकों के बारे में बिल्कुल नहीं पता था. लेकिन अब उनको खुशी है कि उन्होंने मायानगरी में अपनी पहचान बना ली है.
अदिति का अब एकमात्र लक्ष्य अपने आपको बॉलीवुड में स्थाई रूप से स्थापित करना है. अदिति जल्द ही फिल्म 'गुड्डू रंगीला' और 'द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' में खास भूमिकाओं में नजर आएंगी.
अदिति ने कहा, 'सभी चीजें तय की जा रही हैं. मैं खुश हूं कि अब यहां मेरी भी अपनी जगह है. मैं ऐसी अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाना चाहती हूं, जिसका दूसरा विकल्प न हो. जो मेरे लिए है, वह मेरा ही रहेगा.'
कातिलाना अदाएं बिखेरती अदिति राव हैदरी
'ये साली जिंदगी' और 'दिल्ली-6' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अदिति कहती हैं कि बॉलीवुड में बाहरी लोगों को काफी मुश्किलें पेश आती हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हर कोई आपका फायदा उठाना चाहता है. मेरा मानना है कि किसी के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाता है, जैसा उसका खुद का आचरण और इरादा होता है. आप आकर्षक हैं और अकेली हैं, तो जाहिर है कि पुरुष आपको खास नजरिए से देखेंगे. मेरा तो मानना है कि हर पुरुष अपनी पत्नी या प्रेमिका की गैरहाजिरी में दूसरी महिला के साथ अलग ही तरह का व्यवहार करता है.' हालांकि अदिति इस मामले में भाग्यशाली रही हैं और उनको बुरे अनुभव नहीं हुए हैं.
'रॉकस्टार' और 'लंदन, पेरिस, न्यूयार्क' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अदिति चाहती हैं कि फिल्म जगत में हर किसी को बराबर अवसर मिलने चाहिए. उन्होंने कहा, 'हम बाहरी लोगों को भी अपने आप को साबित करने का मौका मिलना चाहिए, उसके लिए हमें सही भूमिकाओं की जरूरत है.'