अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म दोस्ताना का सीक्वल बनने जा रहा है. दोस्ताना 2 के लिए कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को कास्ट किया गया है. अब फिल्म के लिए तीसरे एक्टर की तलाश भी करण जौहर ने पूरी कर ली है. करण जौहर दोस्ताना 2 से नए चेहरे को लॉन्च कर रहे हैं. एक्टर का नाम लक्ष्य है.
करण जौहर ने इंस्टा पर लक्ष्य की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- ''धर्मा ब्लॉक में नए चेहरे को लॉन्च कर खुश और एक्साइटेड दोनों हूं. लक्ष्य हमारे साथ दोस्ताना 2 से डेब्यू कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम साथ में सॉलिड जर्नी शुरू करेंगे. प्लीज स्वागत करें लक्ष्य का और उसे अपना प्यार और आशीर्वाद दें.'' बता दें, लक्ष्य कई टीवी शोज में नजर आए हैं. वे टीवी जगत का जाना माना चेहरा हैं.
View this post on Instagram
दोस्ताना 2 धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. इसका निर्देशन Collin D' Cunha कर रहे हैं. पहले खबरें थीं कि तीसरे लीड रोल के लिए राजकुमार राव या सिद्धांत चतुर्वेदी में से किसी एक को कास्ट किया जाएगा. लेकिन अब मेकर्स ने लक्ष्य का नाम फाइनल किया है. ये पहली बार है जब कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को साथ में स्क्रीन शेयर करते देखा जाएगा.
View this post on Instagram
सूत्र के हवाले से पिंकविला ने लिखा है कि दोस्ताना 2 में कार्तिक और जाह्नवी को एक-दूसरे के अपोजिट कास्ट नहीं किया गया है. वे फिल्म में भाई-बहन होंगे. लक्ष्य मूवी में जाह्नवी और कार्तिक दोनों के लव इंटररेस्ट होंगे. अब देखना है कि दोस्ताना 2 पहली वाली फिल्म दोस्ताना से कितनी कामयाब साबित होती है.