scorecardresearch
 

सलमान खान की फैमिली में कटरीना कैफ, अलवीरा संग गणपति पूजा में यूं की आरती

गणेश चतुर्थी का पर्व बॉलीवुड सितारों के घर भी जश्न की तरह मनाया जाता है. कई सितारों ने गणेश चतुर्थी के पर्व पर अपने घरों में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की है और धमाकेदार तरीके से जश्न भी मनाया.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

गणेश चतुर्थी का पर्व बॉलीवुड सितारों के घर भी जश्न की तरह मनाया जाता है. कई सितारों ने गणेश चतुर्थी के पर्व पर अपने घरों में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की है और धमाकेदार तरीके से जश्न भी मनाया. सलमान की बहन अर्पिता खान के घर में गणपति पूजा का आयोजन हो रहा है.

अर्पिता खान के घर गणेश पूजा में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अलावा सलमान की स्पेशल फ्रेंड कटरीना कैफ भी शामिल हुईं. अर्पिता के घर से कटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कटरीना, सलमान की बहन अलवीरा के साथ गणेश आरती करती दिखाई दे रही हैं.

View this post on Instagram

🧿 ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ #family #salmankhan #katrinakaif #salkat #❤️

A post shared by SalmanKatrina’s Encyclopedia. (@bestofsalkat) on

Advertisement

अर्पिता खान के घर गणेश आरती में शामिल होने के बाद कटरीना और उनकी बहन इसाबेल मुकेश अंबानी के घर पर ग्रैंड गणपति सेलिब्रेशन में शामिल होने पहुंचीं. ट्रैडिशनल आउटफिट में कटरीना और उनकी बहन बेहद स्टनिंग लगी.

बता दें कि सलमान खान की बहन अलवीरा खान और कटरीना कैफ काफी लंबे समय से एक-दूसरे की काफी अच्छी दोस्त हैं. दोनों अक्सर ही एक-दूसरे के घर मिलने जाती रहती हैं. वहीं, अर्पिता के घर हुए गणेश महोत्सव में उनके बड़े भाई सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान, हेलेन, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, प्रभु देवा, नीलम समेत कई सितारे शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement