scorecardresearch
 

पत्नी संग राइड पर निकले कपिल, रोड पर पक्षियों को देख रोकी गाड़ी, फिर...

कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द पापा बनने वाले हैं. इन दिनों काम से ब्रेक लेकर वे पत्नी गिन्नी चतरथ संग कनाडा में बेबीमून पर हैं. विदेश में कपिल और गिन्नी क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे पत्नी गिन्नी संग कार राइड पर निकले हैं. वीडियो के साथ कपिल ने भारतीयों को खास मैसेज भी दिया है.

Advertisement
X
गिन्नी चतरथ, कपिल शर्मा
गिन्नी चतरथ, कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द पापा बनने वाले हैं. इन दिनों काम से ब्रेक लेकर वे पत्नी गिन्नी चतरथ संग कनाडा में बेबीमून पर हैं. विदेश में कपिल और गिन्नी क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे पत्नी गिन्नी संग कार राइड पर निकले हैं. वीडियो के साथ कपिल ने भारतीयों को खास मैसेज भी दिया है.

वीडियो में कपिल कनाडा के खूबसूरत शहर ब्रिटिश कोलम्बिया की सैर पर निकले हैं. कार में कपिल पत्नी गिन्नी और अपने दोस्तों संग बैठे हैं. सड़क पर कार चलाते वक्त कपिल को रुकना पड़ता है. दरअसल, कॉमेडियन की गाड़ी के आगे बहुत सारे पक्षी आ गए हैं, जो रोड क्रॉस कर रहे हैं. पक्षियों को देखकर कपिल ने साइड में अपनी गाड़ी रोकी. जब तक सभी पक्षियों ने रोड क्रॉस नहीं कर ली, तब तक कपिल आगे नहीं बढ़े.

Advertisement

View this post on Instagram

How beautiful is this 😍 #beautiful #britishcolumbia #nature #naturelovers #love #youandme ❤️

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

वीडियो में कपिल बोल रहे हैं- ''अभी इनकी बारी है इसलिए हमें अभी रुकना पड़ेगा. इसलिए जब तक वे क्रॉस नहीं कर लेते हम नहीं जा सकते. काश ये नियम हम भी अपने देश में भी फॉलो कर सके.''

वीडियो शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा- How beautiful is this 😍 #beautiful#britishcolumbia #nature #naturelovers #love #youandme ❤️

पिछले दिनों ही कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ की प्रेग्नेंसी को कंफर्म किया है. पिता बनने को लेकर कपिल काफी एक्साइटेड हैं. उनका कहना है कि बच्चे को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित उनकी मां हैं. वर्कफ्रंट पर कपिल का कॉमेडी शो शानदार चल रहा है. इसके अलावा कपिल ने द एंग्री बर्ड्स 2 के हिंदी वर्जन के लिए डब भी किया है. सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया.

View this post on Instagram

Hey guys, meet Red.. he's got something to tell you, stay tuned for more 😎🤙

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

Advertisement
Advertisement