एक्ट्रेस जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले ने सबको चौंका दिया था. उनके बॉलीवुड छोड़ने का फैसला बहस का मुद्दा बन गया था. तमाम प्रतिक्रिया दी गई. अब उनकी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा ने जायरा के इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले पर अपनी राय दी.
मुंबई मिरर के दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा- 'ये जायरा की पर्सनल च्वॉइस थी. हम कौन होते हैं ये डिसाइड करने वाले कि किसी व्यक्ति को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. वो एक बेहतरीन अदाकारा हैं. उन्होंने शानदार परफॉर्मेंसेंस दी हैं. हम हमेशा उनके अच्छे की कामना करते हैं.'
जब प्रियंका से पूछा गया कि जायरा के इंडस्ट्री छोड़ने के निर्णय के बाद क्या उनकी जायरा से बातचीत हुई? इस सवाल पर प्रियंका ने कहा- 'हमारी कई बार बात हुई है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री और काम को लेकर कभी बात नहीं हुई. इससे मेरा कोई वास्ता नहीं है.'
View this post on Instagram
क्या कहा था जायरा वसीम ने?
जायरा ने अपने फैसले में कहा था- 'शायद मैं इस इंडस्ट्री में फिट हूं लेकिन मैं यहां खुश नहीं हूं. मुझे एहसास है कि मैं अपने धर्म और अपनी आत्मा से कनेक्शन खत्म करती जा रही हूं और इसलिए मैं ये फैसला ले रही हूं.'
द स्काई इज पिंक सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म को सोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है. मूवी में प्रियंका के अलावा जायरा वसीम, फरहान अख्तर, रोहित शरफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. मूवी में जायरा वसीम प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की बेटी के रोल में हैं, जो गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं.