scorecardresearch
 

1983: ऑफ स्पिनर भी हैं रणवीर सिंह, कैसे करेंगे कपिल देव का रोल? बताया

फिल्म सिंबा में एक घूसखोर पुलिस ऑफिसर के तौर पर दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद रणवीर अब फिल्म 1983 में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हो रहे हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह (फाइल फोटो)
रणवीर सिंह (फाइल फोटो)

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि रणवीर सिंह क्रिकेट में भी दिलचस्पी लेते हैं. और यह सिर्फ उनके आगामी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं है. शनिवार को सोनी टीवी पर शुरू हुए 'द कपिल शर्मा शो' के पहले सेलिब्रिटी गेस्ट बने सिम्बा से चर्चा में चल रहे रणवीर सिंह. इस दौरान रणवीर ने कपिल शर्मा के साथ मस्ती के अलावा अपनी शादी, पर्सनल लाइफ और आगामी प्रोजेक्ट पर भी बात की.   

रणवीर ने अगले प्रोजेक्ट 1983 पर बोलते हुए जानकारी दी कि वो ऑफ स्पिनर हैं और फिल्म में कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं. उन्होंने अपनी भूमिका को चुनौतीपूर्ण बताया. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, यूं ही मेहनत करते रहें, हो जाएगा.

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर कपिल देव तेज गेंदबाज थे. उनकी कप्तानी में भारत ने दुनिया को चौंकाते हुए 1983 में क्रिकेट का विश्व कप जीत कर इतिहास रच दिया था. उस वक्त कपिल टीम के कप्तान थे.

Advertisement

मालूम हो, कपिल शर्मा ने शनिवार को अपनी नई पारी शुरू की. उनके शो का फॉर्मेट पहले जैसा ही है. शो के पहले सेलिब्रिटी गेस्ट सारा अली खान और रणवीर सिंह बने. कपिल के शो के फर्स्ट एपिसोड में कृष्णा अभिषेक भी नजर आए. कीकू शारदा और भारती का परफॉर्म संतोषजनक रहा. शो में चंदन, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी उनके साथ हैं. 

View this post on Instagram

Thank u so much for your love n blessings 🙏 see u tonight by 9:30 pm @SonyTV .. keep smiling n stay happy always 😊 love u all 🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Heartiest congratulations dearest @ranveersingh n @deepikapadukone on ur wedding. The most beautiful couple of this world. May god bless u with all the happiness n love. Love u both 😘😘😘😘😘 #RanveerWedsDeepika

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

सुपरस्टार सलमान खान उनके इस शो का प्रोडक्शन कर रहे हैं और शो की शुरुआत से पहले उन्होंने ट्वीट किया था. इस ट्वीट में सलमान ने कपिल शर्मा के शो का पोस्टर शेयर किया है और लिखा, "इस वीकेंड की बात ही अलग है. क्योंकि आपके साथ होंगे कपिल शर्मा. मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरा द कपिल शर्मा शो देखिए आज से हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे. आज रात शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा जिसमें फिल्म सिंबा की स्टार कास्ट मस्ती करती नजर आएगी.

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान उनके इस शो का प्रोडक्शन कर रहे हैं और शो की शुरुआत से पहले उन्होंने ट्वीट किया था. ट्वीट में सलमान ने कपिल शर्मा के शो का पोस्टर शेयर किया था और लिखा, 'इस वीकेंड की बात ही अलग है. क्योंकि आपके साथ होंगे कपिल शर्मा. मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरा द कपिल शर्मा शो देखिए आज से हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे.'

Advertisement
Advertisement