बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि रणवीर सिंह क्रिकेट में भी दिलचस्पी लेते हैं. और यह सिर्फ उनके आगामी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं है. शनिवार को सोनी टीवी पर शुरू हुए 'द कपिल शर्मा शो' के पहले सेलिब्रिटी गेस्ट बने सिम्बा से चर्चा में चल रहे रणवीर सिंह. इस दौरान रणवीर ने कपिल शर्मा के साथ मस्ती के अलावा अपनी शादी, पर्सनल लाइफ और आगामी प्रोजेक्ट पर भी बात की.
रणवीर ने अगले प्रोजेक्ट 1983 पर बोलते हुए जानकारी दी कि वो ऑफ स्पिनर हैं और फिल्म में कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं. उन्होंने अपनी भूमिका को चुनौतीपूर्ण बताया. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, यूं ही मेहनत करते रहें, हो जाएगा.
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर कपिल देव तेज गेंदबाज थे. उनकी कप्तानी में भारत ने दुनिया को चौंकाते हुए 1983 में क्रिकेट का विश्व कप जीत कर इतिहास रच दिया था. उस वक्त कपिल टीम के कप्तान थे.
मालूम हो, कपिल शर्मा ने शनिवार को अपनी नई पारी शुरू की. उनके शो का फॉर्मेट पहले जैसा ही है. शो के पहले सेलिब्रिटी गेस्ट सारा अली खान और रणवीर सिंह बने. कपिल के शो के फर्स्ट एपिसोड में कृष्णा अभिषेक भी नजर आए. कीकू शारदा और भारती का परफॉर्म संतोषजनक रहा. शो में चंदन, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी उनके साथ हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सुपरस्टार सलमान खान उनके इस शो का प्रोडक्शन कर रहे हैं और शो की शुरुआत से पहले उन्होंने ट्वीट किया था. इस ट्वीट में सलमान ने कपिल शर्मा के शो का पोस्टर शेयर किया है और लिखा, "इस वीकेंड की बात ही अलग है. क्योंकि आपके साथ होंगे कपिल शर्मा. मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरा द कपिल शर्मा शो देखिए आज से हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे. आज रात शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा जिसमें फिल्म सिंबा की स्टार कास्ट मस्ती करती नजर आएगी.
सुपरस्टार सलमान खान उनके इस शो का प्रोडक्शन कर रहे हैं और शो की शुरुआत से पहले उन्होंने ट्वीट किया था. ट्वीट में सलमान ने कपिल शर्मा के शो का पोस्टर शेयर किया था और लिखा, 'इस वीकेंड की बात ही अलग है. क्योंकि आपके साथ होंगे कपिल शर्मा. मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरा द कपिल शर्मा शो देखिए आज से हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे.'
Iss weekend ki alag hi hai baat! Kyunki honge aapke saath, @KapilSharmaK9! Masti aur entertainment se bhara, dekhiye #TheKapilSharmaShow, aaj se har Sat-Sun raat 9:30 baje sirf @SonyTV par. pic.twitter.com/kHvd4dL7JG
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 29, 2018