कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 1983 के दौर की है जब क्रिकेट के मामले में भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था. फिल्म की रिलीज डेट पहले 5 अप्रैल 2019 तय की गई थी लेकिन अब खबर है कि इसकी रिलीज डेट पूरे एक साल आगे खिसका दी गई है.
रणवीर सिंह को बर्थडे से पहले मिला खास तोहफा, जानिए किसने दिया गिफ्ट
यह फिल्म अब 2019 में नहीं बल्कि 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं जो कि कोच का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाने की उम्मीद है. रणवीर से जब फिल्म ऑफर होने के बाद उनके रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह उस वक्त पैदा हुए थे जब क्रिकेट बहुत बड़ा गेम था.
सोशल मीडिया पर दीपिका की फोटो पर रणवीर ऐसे फरमाते हैं इश्क
रणवीर ने कहा, "जब कबीर साहब मेरे पास आए और बोले कि एक फिल्म बना रहा हूं जो 83 पर आधारित है, तो मैंने कहा 'आखिरकार'. और जब उन्होंने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई तो मैंने कहा 'वूह'. यह कहानी सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है बल्कि लोगों के बारे में है. फिलहाल रणवीर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' पर काम कर रहे हैं. फिल्म में वह एक करप्ट पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं.