द कपिल शर्मा में अनुपम खेर और ईशा गुप्ता मेहमान बनकर पहुंचे. दोनों ने फिल्म वन डे का प्रमोशन किया. इस दौरान अनुपम ने कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ की प्रेग्नेंसी को लेकर उनकी टांग खिंचाई की. इसके बाद अनुपम ने अपने फिल्मी करियर और बचपन के क्रश से जुड़े कई किस्से साझा किए. वहीं, अर्चना और अनुपम ने कुछ कुछ होता है फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा किया.
शो में अनुपन खेर ने बताया कि बचपन में वह हकलाते थे. इस वजह से वह अपने बचपन के क्रश को दिल की बात नहीं कह पाए. उन्होंने कहा कि मैं बचपन में हकलाने की वजह से 'का' को 'त' बोलता था. उस दौरान मैं हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ता था. पास के ही स्कूल में कविता कपूर नाम की एक लड़की पढ़ती थी जिस पर मेरा क्रश था. एक दिन मैंने उसे अपने दिल की बात कहने की सोची लेकिन उसने मुझसे कहा कि पहले अपना नाम सही तरीके से बोलकर बताओ.
They entertained us immensely with their chemistry as Mister Malhotra and Miss Braganza. Ab taiyaar ho jaeye unke masti bhare reunion ke liye! Only on #TheKapilSharmaShow, tonight at 9:30 PM. pic.twitter.com/pOXvaQLh5t
— Sony TV (@SonyTV) June 16, 2019
Kanoon se bachna mushkil hi nahi namumkin hai! Don't miss this new cop in action, only on #TheKapilSharmaShow, tonight at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/oYzZS54llT
— Sony TV (@SonyTV) June 16, 2019
कपिल के शो में अर्चना पूरन सिंह ने लड़ाई फिल्म से जुड़ा एक किस्सा साझा किया. अर्चना ने बताया कि फिल्म में उनके और अनुपम खेर के बीच एक किसिंग सीन होना था. वह बहुत नर्वस हो गई थीं क्योंकि उन्होंने ऑनस्क्रीन किसी को भी किस नहीं किया था. उन्होंने डायरेक्टर को बुलाकर अपने झिझक के बारे में बताया. इसके बाद फिल्म की स्क्रिप्ट से सीन को ही हटा दिया गया. इस घटना के काफी बाद में अर्चना को पता चला कि किस सीन को फिल्म से हटाने के लिए अनुपन खेर ने डायरेक्टर से बोला था.