द कपिल शर्मा शो में होली स्पेशल एपिसोड में तीन हास्य कवि शिरकत करेंगे. इनमें अंजुम रहबर, अरुण जैमिनी और प्रदीप चौबे शामिल हैं. शो में हास्य कवियों के साथ कॉमेडी का तड़का लगेगा. होली के माहौल में कॉमेडी शो में खूब धमाल मचने वाला है. ट्विटर पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें कपिल शर्मा ने तीनों कवियों के साथ देर से शादी होने का मजेदार किस्सा साझा किया है.
कॉमेडियन ने कहा, ''जब भी मैं किसी लड़की को देखने जाता था. उनके माता-पिता मेरे करियर के बारे में पूछते थे. जिसके जवाब में मैं कॉमेडियन कहता था. फिर मुझे हमेशा से अजीबोगरीब जवाब सुनने को मिलते थे. जैसे कि कॉमेडियन हो वो तो ठीक है, लेकिन आप पैसा कमाने के लिए क्या करते हो?'' कपिल का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.
Kavitaaen, gazal, aur dher saari hassi! Ho jaayiye iss manoranjan se bhari raat ka hissa aap bhi. Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss Sunday, raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia pic.twitter.com/UHejoQ1cu5
— Sony TV (@SonyTV) March 14, 2019
Bachcha Yadav se jaaniye aakhir kaunsa hai @akshaykumar ka personal tyohaar! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss Saturday raat 9:30 baje. @ParineetiChopra @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao pic.twitter.com/T2oY8FhqgA
— Sony TV (@SonyTV) March 14, 2019
बकौल कपिल, ''यही वजह थी कि मैं हमेशा रिजेक्ट हो जाता था. सभी को लगता था कि मैं अपनी इस कला से रोजी रोटी नहीं कमा सकता हूं और ना ही अपने परिवार का पेट पाल सकता हूं.'' कॉमेडियन के इस वाकये को सुनने के बाद कवि अरुण जैमिनी ने हंसते हुए कहा, "मेरी सास मुझसे आज भी ये पूछती हैं कि रिश्तेदारों को मेरे करियर के बारे में क्या बताना है. वे अभी तक इस बात को नहीं पचा पा रही कि मैं कविता लिखकर पैसा कमाता हूं."
. @akshaykumar and @ParineetiChopra have their own set of massages inspired from thier movies, all thanks to Sapna! Catch all their fun this weekend on #TheKapilSharmaShow, at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao pic.twitter.com/0ET2GevAbd
— Sony TV (@SonyTV) March 13, 2019
Shooting gag always fun 😆🤗 @kikusharda @haanjichandan @bharti_lalli @rajivthakur007 @sumona24 @sandeep_punj #fun #comedy #luaghter #tkss #Thekapilsharmashow @SonyTV pic.twitter.com/P2Aml80D6G
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 13, 2019
One take ok 🤗👍 pic.twitter.com/jB5ZYw8JVb
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 13, 2019
बता दें, कपिल ने पिछले साल दिसंबर में गिन्नी चतरथ से अमृतसर में शादी की है. पिछले एक एपिसोड में गिन्नी ने शो में शिरकत की थी. तब कपिल ने गिन्नी के लिए रोमांटिक गाना गाया था. कॉमेडियन के शो में अक्षय कुमार को-एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ शामिल होंगे. वे कपिल के शो में केसरी का प्रमोशन करेंगे. गौरतलब है कि द कपिल शर्मा शो ने टीवी पर धमाकेदार वापसी की है. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.